कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

सीएसजेएमयू में आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ 

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने आज़ादी के इस महापर्व के अंतर्गत जो विभिन्न कार्यक्रमों का बीड़ा उठाया गया है, वे कार्य कठिन जरूर है, लेकिन जब सभी लोग एक साथ मिलकर एक ही दिशा में कार्य करते हैं, तो कठिन से कठिन कार्य को गति के साथ-साथ सफलता भी प्राप्त होती है।

Story Highlights
  • राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया उद्घाटन
  • सभी को मिलकर एक दिशा में कार्य करने की दिया मंत्र

कानपुर,अमन यात्रा : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने आज़ादी के इस महापर्व के अंतर्गत जो विभिन्न कार्यक्रमों का बीड़ा उठाया गया है, वे कार्य कठिन जरूर है, लेकिन जब सभी लोग एक साथ मिलकर एक ही दिशा में कार्य करते हैं, तो कठिन से कठिन कार्य को गति के साथ-साथ सफलता भी प्राप्त होती है। ये कहना है वि.वि की कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का, जो बुधवार को सीएसजेएमयू के सभागार में आयोजित आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रही थी।

इस मौके पर महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने वि.वि. द्वारा 75 गाँवों में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारम्भ भी किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के युवाओं में कौशल, शक्ति और शिक्षा की कोई कमी नहीं है,जरूरत है तो सिर्फ उचित मार्गदर्शन की। यू.पी की प्रत्येक यूनिवर्सिटी को हमें इस योग्य बनाना है कि वह नैक में A+ ग्रेड प्राप्त कर पूरे देश को गौरवांगित महसूस करा सके।

csjm1

कुलाधिपति महोदया ने वहां उपस्थित ग्राम प्रधानों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके गांवों में महिलाओं का प्रसव अस्पतालों में ही हो। उन्होंने मां के दूध का महत्व बताते हुए कहा है, यदि जन्म के 1 घंटे के भीतर शिशु को मां का दूध मिल जाता है, तो इससे शिशु की प्रतिरोधक क्षमता पर बेहतर असर होता है, जिससे उसके बीमार होने की संभावनाएं भी कम हो जाती है। ग्राम प्रतिनिधियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचाये। उन्होंने सभी वि.वि. और कॉलेजों को रक्तदान शिविर आयोजित करने की सलाह भी दी। आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आबादी की दृष्टि से सबसे ज्यादा कैंसर यू.पी में है, इसलिए हमें इसके प्रति लोगों को ना सिर्फ जागरूक करना है, बल्कि जरूरतमंद लोगों तक इसका उपचार भी पहुंचाना है। इसके साथ ही मलिन बस्तियों की जरूरतमंद महिलाओं पुरानी व नई किसी भी प्रकार की साड़ी भेंट करने की सलाह दी।

वि.वि. कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि 7 जनपदों के 75 गांवों व मलिन बस्तियों में नेत्र रोगों की स्क्रीनिंग एवं उपचार परियोजना तथा कैंसर रोगियों के लिए स्क्रीनिंग परियोजना, ये सभी अक्टूबर-नवंबर तक संचालित रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रम श्रृंखला का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वि.वि. शिक्षा या फिर डिग्री देने तक की सीमित नही रहना चाहिए, बल्कि यहां छात्रों को सेवा करना भी सिखाना चाहिए। जिससे छात्र समाज के अंतिम पायदान तक के नागरिक को सहाय़ता करने में सक्षम बन सकें।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित ऑडियो बुक का तथा दो शिलालेखों का भी अनावरण किया गया। इसके साथ ही जिला नोडल अधिकारियों को 75 गांवो में रोपित होने वाले पौधे तथा झंडे भेंट किये गए। इस पूरे अमृत महोत्सव के दौरान वि.वि. से संबद्ध 7 जनपदों के 75 गांवों में 12 से 15 अगस्त तक लगभग 15000 इंडे लगाये जायेंगे।

csjm2

कार्यक्रम का कुशल संचालन नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण कटियार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, अजय कुमार खन्ना(एस.बी.आई, मुख्य महा प्रबंधक), प्रमिला पांडे (महापौर, कानपुर नगर), उमेश पालीवाल (निदेशक, पालीवाल डायग्नोस्टिक), डॉ. एस.एन. प्रसाद (निदेशक, जे. के. कैंसर इंस्टीट्यूट, कानपुर), डॉ. अवध दुबे (निदेशक, आर.के.देवी आई रिसर्च इंस्टीट्यूट) विशाख जी (कानपुर जिलाधिकारी), सत्यदेव पचौरी (सांसद, कानपुर लोकसभा क्षेत्र), नीलिमा कटियार (विधायक, कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र), डॉ. राजशेखर (मंडलायुक्त कानपुर), मीडिया प्रभारी डॉ विशाल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

गुमनाम क्रांतिकारियों की कहानियां समाज के सामने लायी जाए

कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा क्रांतिकारियों की यशगाथा पुस्तक की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय ने जिन गुमनाम क्रांतिकारियों की जीवनी को प्रस्तुत किया है वह प्रशंसनीय कदम है। इस तरह के प्रयास समाज के लिए बहुत उपयोगी हैं। देश के लिए मर मिटने वाले क्रांतिकारियों की कहानी समाज के हर वर्ग तक पहुंचायी जानी चाहिए। पत्रकारिता विभाग ने ऐसे 20 क्रांतिकारियों की कहानियां ऑडियो प्रारूप में भी तैयार की है , जिन्हें 75 गांवों में लोगों को सुनाया जाएगा।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading