G-4NBN9P2G16
कानपुर,अमन यात्रा । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के प्लेसमेन्ट सेल ने शनिवार को जॉब फेयर का आयोजन किया, जिसमें विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कालेजों से आये 470 से अधिक छात्रों को कई नामी गिरामी कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए चयन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने जॉब फेयर में शामिल सभी कम्पनियों के प्रतिनिधियों से वार्ता की तथा उनके द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं को ऑफर लेटर प्रदान कर बधाई दी एवं शार्टलिस्ट हुए छात्र-छात्राओं को अगले चरण के साक्षात्कार के लिए शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रयास ज्यादा से ज्यादा छात्रों को रोजगार दिलाने का है।
जॉब फेयर में टेक महिन्द्रा के एच. आर. मैनेजर मनप्रीत कौर और दिव्या शर्मा, श्रीराम लाइफ इन्श्योरेन्स के एरिया मैनेजर सचिन दुबे एवं मनीष त्रिपाठी, आर.ए.एस. क्रासरोड के सिन्धु कमल, जेप इलेक्ट्रानिक्स के अमित तिवारी, एलेसियन कन्सल्टिंग के अमरीश कुमार गुप्ता एवं मनी सल्यूशन के विश्वजीत आदि प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्व महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया। प्लेसमेन्ट सेल प्रभारी डा. राशी अग्रवाल ने बताया कि जॉब फेयर में लगभग 1800 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराकर साक्षात्कार में प्रतिभाग किया, जिसमें से 470 से अधिक पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित होने वालों में टेक महिन्द्रा में 73, श्रीराम लाइफ इंश्योरेन्स में 40, आर.ए.एस. क्रासरोड में 135, जेप इलेक्ट्रानिक्स में 31, एलेसियन कन्सल्टिंग में 51 एवं मनी सल्यूशन में 140 अभ्यर्थी सफल रहे। इन अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों पर चयन एवं अगले चरण के लिए शार्टलिस्ट किया।
डा. राशी अग्रवाल ने जॉब फेयर में आये कम्पनी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और बताया कि कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के निर्देशानुसार विश्वविद्यिालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं हेतु समय-समय पर प्लेसमेन्ट ड्राइव होती रहेंगी, जिसकी सूचना प्लेसमेन्ट सेल की वेबसाइट एवं कॉलेज लॉगिन पर उपलब्ध करायी जायेगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल के सह प्रभारी डॉ. प्रभात द्विवेदी, डॉ. प्रशान्त त्रिवेदी एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट अधिकारी सौरभ गुप्ता ने जॉब फेयर का सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया।
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.