G-4NBN9P2G16
कानपुर,अमन यात्रा । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ लाइफ साइंस एंड बायोटेक्नोलॉजी तथा इनोवेशन फाउंडेशन के सहयोग से एंटरप्रेन्योरियल माइक्रोबायोलॉजी विषय पर 16 दिनों के वैल्यू एडेड कोर्स आज प्रारम्भ किया गया। कोर्स के माध्यम से पंजीकृत छात्रों को माइक्रोबायोलॉजी से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों जैसे फूड एंड डेरी, कृषि, पर्यावरण, इंडस्ट्रीयल, मेडिसिन, इन्वेस्टिगेशनल माइक्रोबायोलॉजी आदि में रोजगार की संभावनाओं से सीएसजेएमयू के छात्रों को अवगत कराया जा रहा है। सूक्ष्मजीव विज्ञान क्षेत्र से संबंधित रोजगार संबंधी शंकाओं को दूर करने तथा इस जुड़े नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए यह कोर्स शुरू किया गया है। कोर्स के माध्यम से विभिन्न विभागों के छात्रों को बेसिक माइक्रोबयोलॉजी को समझने तथा इसमें स्टार्टअप की संभावनाओं के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही छात्रों को तकनीकी ज्ञान से भी परिचित कराया जा रहा है।
इस कोर्स में विभिन्न विभागों के लगभग 30 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे है। सह संयोजक डॉ. एकता खरे ने बताया कि यह पाठ्यक्रम अलग-अलग विभागों के स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को नवाचार के लिए प्रेरित करने तथा उसे क्रियान्वित करने के लिए कराया जा रहा है। व्याख्यान में इनोवेशन ऑफिसर अनिल कुमार त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को नवाचार उद्यमिता और स्टार्टअप जैसे विषयों से अवगत कराया और इसमें छुपी अपार संभावनाओं की जानकारी दी। कोर्स के दौरान छात्रों को वि.वि. की सेक्शन 8 कंपनी के विशेषज्ञों द्वारा स्टार्टअप तथा इनोवेशन से जुड़ी सरकार की सुविधाएं एवं नीतियों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। 16 दिनों तक चलने वाले इस कोर्स में प्रतिदिन 2 घंटे की कक्षाएं संचालित की जा रही है तथा कोर्स पूरा होने का बाद प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
This website uses cookies.