सीएसजेएमयू में क्विज प्रतियोगिता फिएस्टा 2022 शनिवार को
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्याल के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज द्वारा 30 अप्रैल को क्विज-फिएस्टा-2022 इंटर कॉलेज स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
कानपुर,अमन यात्रा । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्याल के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज द्वारा 30 अप्रैल को क्विज-फिएस्टा-2022 इंटर कॉलेज स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभिन्न स्कूलों के कक्षा 11वीं और 12वीं तथा विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के बी.एस.सी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। प्रतिभागियों से फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स और सामान्य जागरूकता (जनरल अवेयरनेस) से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज के छात्रों के लिए अलग प्रश्न पत्र और डिग्री कॉलेज के छात्रों के लिए अलग से प्रश्न पत्र तैयार किये जाएंगे।
ये भी पढ़े- विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय में स्मार्टफोन पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे
यह प्रतियोगिता यू.आई.ई.टी-3 में स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के निदेशक प्रो. आर.के द्विवेदी के निर्देशन में आयोजित की जायेगी। प्रो. द्विवेदी का कहना है कि इस प्रकार की प्रतियोगिता एक तरह का दिमागी खेल होती है, जिससे छात्रों के ज्ञान, योग्यता एवं कौशल में वृद्धि होती है। ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों के मध्य उनकी शिक्षा का आदान-प्रदान भी होता है, जिससे वे खेल-खेल में बहुत कुछ सीख लेते है। क्विज-फिएस्टा-2022 का संचालन बेसिक सांइसेज स्कूल द्वारा किया जायेगा, जिसमें जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया जायेगा।