कानपुर,अमन यात्रा । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के तत्वाधान में नार्थजोन अन्तर्विश्वविद्यालयीय क्रिकेट (पुरूष) प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को एल.पी.यू. फगवाड़ा बनाम सी.सी.एस.वि0वि0, मेरठ के मध्य विश्वविद्यालय स्टेडियम मैदान में मैच खेला गया, जिसका उद्घाटन कुलसचिव डॉ0 आनिल कुमार यादव के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया गया। इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव डा0 आर.पी. सिंह, के साथ के अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे। मैच में एल.पी.यू. फगवाड़ा ने अपनी जीत दर्ज की। सी.सी.एस. विश्वविद्यालय मेरठ की ओर से पहली इनिंग में 69 रन ही बनाये जा सके, जिसे विजेता एल.पी.यू. फगवाड़ा की टीम ने 70/5 विकेट खोकर 11.4 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिये।
एच.बी.टी.यू. ग्राउण्ड में जामिया मिल्लियां इस्लामियां वि0वि0 दिल्ली बनाम पंजाब एग्रीकल्चर वि.वि. लुधियाना का मैच खेला गया। इसमें जामिया मिल्लियां इस्लामियां वि0वि0 दिल्ली की ओर से पहली इनिंग 198/4 विकेट, ओवर 25, जिसमें तुल्लाह ने 55 रन, शकलेन 51 रन एवं गौरव ने 52 रन का योगदान दिया। जबकि पंजाब एग्रीकल्चर वि.वि. लुधियाना की टीम 25 ओवर में 147 रन/7 विकेट ही बना सकी और 51 रनों से इस मैच को खो दिया। डी.ए.वी. ग्राउण्ड में पंजाब वि0वि0 चण्डीगढ बनाम इन्दिरा गॉधी वि0वि0, रेवारी के बीच मैच खेला गया। इसमें विजेता पंजाब वि0वि0 चण्डीगढ की टीम रही, जिसकी ओर से पहली इनिंग 169/10 विकेट, ओवर 25, जिसमें मनोज सत्यम शर्म ने 100 रन एवं हरमीत सिंह 05 विकेट प्राप्त किये। इन्दिरा गॉधी वि0वि0, रेवारी की टीम 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
गुरूग्राम विश्वविद्यालय, डी.सी.आर. मुरथल, सोनीपत, डी.ए.वी. वि0वि0, जालान्धर की टीमों ने वॉक ओवर प्राप्त कर अपने दौर में प्रवेश किया।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.