कानपुर

सीएसजेएमयू में डिजिटल जर्नलिज्म जैसे कई नए कोर्सों की हुई शुरुआत

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के विभिन्न रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए छात्रों के रुझान दिखाई दे रहे है। समय की मांग को देखते हुए वि.वि. के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में भी कई रोजगारपरक पाठ्यक्रम भी संचालित किये जा रहें है।

कानपुर,अमन यात्रा । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के विभिन्न रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए छात्रों के रुझान दिखाई दे रहे है। समय की मांग को देखते हुए वि.वि. के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में भी कई रोजगारपरक पाठ्यक्रम भी संचालित किये जा रहें है। ऐसे में मीडिया इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले इच्छुक छात्रों के लिए पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में कई स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स संचालित है, जिनमें प्रवेश लेने के लिए छात्र 31 जुलाई तक वि.वि. की वेबसाइट http://csjmu.ac.in/ पर जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

स्कूली शिक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के लिए सीएसजेएमयू में बी.ए. जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन पाठ्यक्रम एक बेहतर विकल्प है। इसकी अवधि 3 वर्ष की है, इस दौरान छात्रों को मीडिया से जुड़े महत्वपूर्ण नियमों तथा सॉफ्टवेयर इत्यादि की विस्तार से जानकारी दी जायेगी। परास्नातक स्तर पर एम.ए. जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन तथा एम.ए. इन डिजिटल जर्नलिज्म 2 वर्ष के पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, जिसके लिए न्यूनतम अहर्ता स्नातक पास है। इसके बाद छात्र-छात्राएं किसी भी मीडिया चैनल या फिर न्यूज़ पोर्टल में रोजगार प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही एक वर्ष की अवधि का एम.ए. जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (लेटरल एंट्री) कोर्स भी संचालित है, जिसके लिए विद्यार्थी के पास किसी भी यू.जी.सी. मान्यता प्राप्त संस्थान का एक वर्षीय पी.जी. डिप्लोमा (पी.आर, फिल्म मेकिंग, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, रेडियो, प्रोडेक्शन आदि) का होना अनिवार्य है।

पी.जी.डिप्लोमा इन जर्नलिज्म कोर्स 01 वर्ष का है, जिसके लिए यू.जी.सी. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय एवं संस्थान से छात्र का स्नातक पास होना आवश्यक है। छात्रों के लिए विश्वविद्यालय में 2 सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम भी संचालित किये जा रहे हैं। सर्टिफिकेट इन सोशल मीडिया तथा सर्टिफिकेट इन टीवी जर्नलिज्म, दोनों ही 06 महीने के कोर्स है, जिसके लिए अहर्ता 12वीं पास है।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र पाण्डेय ने बताया कि विभाग में छात्रों के लिए अति आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित टीवी स्टूडियो तथा पाठ्यक्रम के लिए सभी जरुरी लैब और सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि रोजगार की दृष्टि से जर्नलिज्म व्यापक क्षेत्र है। इसमें छात्र न केवल रिपोर्टिंग बल्कि कंटेंट राइटर, फोटो जर्नलिस्ट, वीडियो एडिटिंग, एनिमेशन, ग्राफिक डिजाइनर, ब्रॉडकास्ट रिपोर्टर और डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट, वीडियो एडिटर, प्रोडक्शन तथा ऑडियो एडिटर समेत बहुत से सरकारी और निजी संस्थानों में अपना करियर बना सकते हैं।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी पढ़ेंगे एनसीईआरटी की किताबें

कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का शैक्षिक स्तर उठाने के लिए बेसिक…

15 hours ago

बीएलओ ने घर घर जाकर मतदाता गाइडलाइन से मतदाताओं को किया जागरूक

कानपुर देहात। जनपद में अधिक से अधिक मतदान हेतु मतदाता की सहायता के लिए वोटर…

15 hours ago

तेज गर्मी ने बढ़ाई स्कूली बच्चों की परेशानी कोई नहीं दिखा रहा मेहरबानी

कानपुर देहात। एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने एक बार फिर बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का…

15 hours ago

स्कूल के पास मान्यता नहीं फिर भी एडमिशन जारी

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर सैकड़ो निजी स्कूल पंजीकृत हैं जबकि सैकड़ों…

15 hours ago

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण

कानपुर देहात। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुरक्षित सम्पन्न कराने हेतु…

15 hours ago

जैव रसायन विभाग प्रमुख डाॅ सीमा परोहा को राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर का नया निदेशक बनाया गया

कानपुर। संस्थान से प्रो.डी. स्वाईन के निदेशक पद से सेवानिवृत्त होने पर जैव रसयान विभाग-प्रमुख…

15 hours ago

This website uses cookies.