उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज
सीएसजेएमयू में तरणताल का किया उद्घाटन
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के तरणताल का शनिवार को उद्धाटन किया गया। कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने उद्धाटन करते हुए बताया कि इसका लाभ विश्वविद्यालय परिसर में समस्त शिक्षक,कर्मचारी एवं छात्र,छात्राओं को प्राप्त हो सकेगा ।
कानपुर,अमन यात्रा : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के तरणताल का शनिवार को उद्धाटन किया गया। कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने उद्धाटन करते हुए बताया कि इसका लाभ विश्वविद्यालय परिसर में समस्त शिक्षक,कर्मचारी एवं छात्र,छात्राओं को प्राप्त हो सकेगा । उन्होने शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि तरणताल की सफाई और सुरक्षा के मानकों का हमेशा ध्यान रखें। साथ ही छात्रों को स्वीमिंग के लिए प्रशिक्षत भी करें। तरणताल की प्रभारी डा0 निमिषा सिंह कुशवाहा ने विशिष्ठ अतिथि डा0 वंदना पाठक का स्वागत किया। उन्होने बताया कि शनिवार से ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमाकर परिसर स्थित छात्र/छात्रायें/शिक्षक एवं कर्मचारी इस सुविधा से लाभान्वित हो सकेंगे कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 आशीष कुमार दुबे , डा0 श्रवण कुमार सिंह यादव ,डा0 आशीष कुमार कटियार , प्रेम शंकर चौधरी मौजूद रहे।