G-4NBN9P2G16
कानपुर

सीएसजेएमयू में बीबीए एलएलबी ऑनर्स की 120 सीटों के लिए बार काउंसिल की मंजूरी

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में बीबीए एलएलबी की 120 सीटों के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया की मंजूरी मिल गयी है। बुधवार को विश्वविद्यालय के अटल बिहारी बाजपेयी विधि संस्थान के निदेशक डॉ शशिकांत त्रिपाठी ने इसकी जानकारी दी।

कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में बीबीए एलएलबी की 120 सीटों के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया की मंजूरी मिल गयी है। बुधवार को विश्वविद्यालय के अटल बिहारी बाजपेयी विधि संस्थान के निदेशक डॉ शशिकांत त्रिपाठी ने इसकी जानकारी दी। उन्होने कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक का आभार जताते हुए कहा कि उनके निर्देशन एवं अथक प्रयासों से यह पाठ्यक्रम संचालित हो पाया है। डॉ त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान दौर विधिक पाठ्यक्रमों का दौर है। विधि विषय में अपार संभावनाएं हैं। कोई भी छात्र जो विधि क्षेत्र में अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहता है। वह छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के विधिक अध्ययन संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकता है। बीबीए एलएलबी ऑनर्स पाठ्यक्रम एक ऐसा पाठ्यक्रम है जो वर्तमान की औद्योगिक चुनौतियों का सामना करने के लिए छात्रों को तैयार करता है। पांच साल के इस इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में स्टूडेंट्स का क्रेज भी काफी है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं कानूनी पेशे में अधिवक्ता एवं न्यायाधीश के साथ में प्रशासनिक क्षेत्रों में प्रबंधन क्षेत्र,बैंकिंग क्षेत्र, लॉ फर्म इत्यादि में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। संस्थान के इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु बीबीए एलएलबी में अभी प्रवेश जारी है। जो स्टूडेंट्स इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं वह संस्थान के सहायक आचार्य दिव्यांश शुक्ला एवं समरेंद्र चौहान सहायक आचार्य विधि विभाग से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही छात्र applications.csjmu.ac.in/programs/law/ पर भी सीधे फॉर्म जमा कर सकते हैं।

प्रो बोनो क्लब को भी मिल चुकी है मंजूरी

डॉ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय का हाल ही में प्रो बोनो क्लब की मंजूरी मिली है। प्रो बोनो क्लब योजना एक पहल है जो कानून के छात्रों को कानून के सामाजिक और व्यावहारिक पहलुओं को समझने का अवसर प्रदान करेगी और वंचितों के लाभ के लिए सीधे काम करने का अवसर प्रदान करती है। क्लब विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर कानपुर जिले के गांवों में कानूनी जागरूकता फैलाएगा और कानपुर के स्कूली छात्रों के साथ बातचीत करेगा ताकि युवा पीढ़ी कानून के मूल सिद्धांतों को सीख सके। जिले के स्थानीय लोग इस योजना से लाभान्वित होंगे क्योंकि उन्हें गुणवत्तापूर्ण कानूनी सलाह और सेवाएं समय पर मिलेंगी। क्लब के माध्यम से कानूनी परामर्श और जन सामान्य के विषयों से जुड़े विषयों पर विशेष रूप से संगोष्ठियों, मध्यस्थता और उन्हें उचित परामर्श के साथ-साथ समाधान के बारे में भी बताना है।

प्रो बोनो क्लब बेहद विशिष्ट होता है। यह देश के टॉप अकादमिक संस्थानों में ही स्थापित है। आईआईटी, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में यह स्थापित किए गए हैं। अकेले उत्तर प्रदेश में ही डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के अलावा सीएसजेएमयू दूसरा ऐसा सरकारी विश्वविद्यालय है जो यह उपलब्धि हासिल कर सका है।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

मोनिका रानी: स्कूल शिक्षा की नई प्रभारी महानिदेशक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More

15 minutes ago

राजकीय बालिका गृहों में एचपीवी वैक्सीन से सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण अभियान*

कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More

2 hours ago

पदोन्नति और समायोजन के संबंध में राज्य सरकार को नोटिस जारी

राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More

2 hours ago

कानपुर देहात में युवती ने खाया जहरीला पदार्थ,भेजा गया अस्पताल

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More

2 hours ago

हॉली क्रॉस मिशन स्कूल में आज हुआ हिंदी दिवस का आयोजन

पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More

2 hours ago

रसूलाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में बंबी में मिला युवक का शव,फैली सनसनी

पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More

3 hours ago

This website uses cookies.