सीएसजेएमयू में मातृ दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, देखें तश्वीरे
आज रविवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ फाईन आर्ट्स में कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में मातृ दिवस के अवसर पर पोस्टर/चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

- विभिन्न महाविद्यालयों से 50 से अधिक छात्रों ने किया प्रतिभाग
- चित्रकला प्रतियोगिता में फाइन आर्ट्स के प्रतीक रहे अव्वल, जागृति को द्वितीय और प्रियंका को मिला तीसरा स्थान
कानपुर,अमन यात्रा । आज रविवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ फाईन आर्ट्स में कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में मातृ दिवस के अवसर पर पोस्टर/चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय व विभिन्न महाविद्यालयों से 50 से अधिक छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार-प्रतीक कुमार मिश्रा (फाईन आर्ट्स), द्वितीय पुरस्कार-जागृति सिंह (फाईन आर्ट्स), तृतीय पुरस्कार- प्रियंका गुप्ता (डी.ए.वी. कॉलेज), सांत्वना पुरस्कार-जय वर्मा (के.वी.एस. श्याम नगर), उत्कर्ष शुक्ला (फाईन आर्ट्स) तथा निर्णायक मंडल द्वारा प्रदत्त विशेष पुरस्कार- विशाल, नन्दिनी चौधरी, अरान्ता कटियार, रिया मौर्य, आदिश्री गोस्वामी, ओजस्वनी शील को प्रदान किया गया।
निर्णायक मंडल में डॉ0 शुभम शिवा, विभागाध्यक्ष, चित्रकला विभाग, डी.जी.पी.जी. कॉलेज, सुनील कुमार यादव, सहा0 आचार्य, चित्रकला विभाग, डी.ए.वी. कॉलेज व डॉ0 सचिव गौतम, विभागाध्यक्ष, इंस्टीट्यूट ऑफ फाईन आर्ट्स, सी.एस.जे.एम. विश्वविद्यालय, कानपुर उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित कर स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ0 बृजेश स्वरूप कटियार, डॉ0 लोकेश्वर सिंह, राज कुमार सिंह, राजीव वर्मा, विनय सिंह, सुश्री दीपशिखा मौर्या, सुश्री पूनम पाल व छात्र/छात्रायें आदि की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.