उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज
सीएसजेएमयू में यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू पर कार्यशाला शुरू
सीएसजेएमयू के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज के योगा सेंटर में यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज विषय पर आठ दिवसीय वर्कशॉप का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया।

कानपुर। सीएसजेएमयू के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज के योगा सेंटर में यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज विषय पर आठ दिवसीय वर्कशॉप का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, प्रति कुलपति सीएसजूएमयू ने कहा कि हमें सीखने की प्रक्रिया को अनवरत जारी रखना चाहिए। जीवन रुपी ये पुस्तक हमारे अनुभवों से मिलकर बनी होती है और ज्ञान से बुद्धिमत्ता की यात्रा में अनुभव ही है जो काम आता है।
रिसोर्स पर्सन डॉ. गौरव कुमार, सहायक आचार्य, एच.बी.टी.आई ने कहा कि युवाओं में दिन-प्रतिदिन उत्साह कम और निराशा बढ़ती जा रही है। मानव जीवन में शिक्षा की अहम भूमिका है। एक शिक्षित व्यक्ति समाज में उपयोगी हो सकता है, यदि उसे सही राह दिखायी जाये। यह राह मानव मूल्यों से होकर ही जाती है। मानवीय शिक्षा संस्कार से ही मानवीय दृष्टिकोण का निर्माण होता है और मानवीय आचरण से व्यक्ति का समाज में स्थान और उपयोगिता तय होती है। इन सब से मिलकर एक मानवीय समाज और एक मानवीय व्यवस्था बनती है। डॉ. सत्यानंद, एआईटीएच ने मनुष्यों के लिए दो प्रकार की चाहना-“शरीर तथा स्वयं” के बारें में विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर डॉ. आर.एन कटियार ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यशाला में डॉ. ओमकार सिंह, डॉ. बी.के. कश्यप, हेल्थ साइंसेज के निदेशक डॉ. दिग्विजय शर्मा, डॉ. पुष्पा ममोरिया, प्रशांत श्रीवास्तव तथा मानवीय शिक्षा संस्कार संस्थान से अभिषेक के साथ विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.