सीएसजेएमयू में लाइब्रेरी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
यदि आप को किताबों की दुनिया में रोजगार की तलाश है तो छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में लाइब्रेरी के कोर्स में एडमिशन लेकर उसे साकार करने के लिए कदम बढ़ा सकते हैं। छात्र-छात्राओं के लिए वि.वि. की वेबसाइट पर आवेदन का आखिरी मौका 31 जुलाई है।
- किताबों की दुनिया के पाठ्यक्रम में रोजगार के अवसर
कानपुर, अमन यात्रा : यदि आप को किताबों की दुनिया में रोजगार की तलाश है तो छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में लाइब्रेरी के कोर्स में एडमिशन लेकर उसे साकार करने के लिए कदम बढ़ा सकते हैं। छात्र-छात्राओं के लिए वि.वि. की वेबसाइट पर आवेदन का आखिरी मौका 31 जुलाई है। वि.वि. के डिपार्टमेंट ऑफ लाइब्रेरी साइंस में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस और मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे है।
बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस 01 वर्ष का पाठ्यक्रम है, जिसमें दो सेमेस्टर होंगे। इस कोर्स में कुल 40 सींटे है, जिसमें किसी भी स्ट्रीम से 45 प्रतिशत अंको से स्नातक पास छात्र आवेदन कर सकते है। मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस भी 01 वर्ष की अवधि का कोर्स है, जिसमें कुल 40 सीटें है। इस कोर्स के लिए भी न्यूनतम अर्हता स्नातक पास है। लाइब्रेरी साइंस के क्षेत्र में कम कम्पटीशन के चलते, रोजगार के अवसर अधिक है। इन कोर्सेज को करने के बाद छात्र-छात्राएं स्कूल, कॉलेज विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय संग्रहालय, सी.एस.आई.आर, डी.आर.डी.ओ.ए, आई.सी.एम.आर जैसे संस्थानों में रोजगार पा सकते है। इसके साथ ही सरकारी मंत्रालयों, रेडियो स्टेशन, अभिलेखागार आदि में भी नौकरी के अपार अवसर हैं। पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया विश्वविद्यालय का केन्द्रीय पुस्तकालय अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एवं नई तकनीकों के साथ कार्य कर रहा है। डिजिटलाइजेशन की बढ़ती मांग के साथ-साथ डिजिटल और अन्य पुस्तकालयों के प्रबंधन के लिए लाइब्रेरी साइंस के क्षेत्र में लाइब्रेरियन की मांग बढ़ी है।