सीएसजेएमयू में हिन्दू अध्ययन विषय पर कार्यशाला सम्पन्न
विश्वविद्यालय , कानपुर के सभागार में परा- स्नातक हिन्दू स्टडीज के संदर्भ में शनिवार को हिन्दू अध्ययन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया |
कानपुर : स्कूल ऑफ़ आर्ट्स , ह्युमिनीटीज एवं सोशल साइंस, छत्रपति शाहू जी महाराज
विश्वविद्यालय , कानपुर के सभागार में परा- स्नातक हिन्दू स्टडीज के संदर्भ में शनिवार को हिन्दू अध्ययन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यशाला में इस्कान मंदिर ट्रस्ट के डायरेक्टर कम्युनिकेशन कूर्म अवतार दास स्वामी जी महाराज जी ने अपने विचार रखें | उन्होंने हिन्दू अध्ययन की महत्ता पर प्रकाश डाला | उन्होंने कहा कि हिन्दू अध्ययन का कार्यक्रम कई विदेशी विश्वविद्यालयों में उपलब्ध है किन्तु यह दुर्भाग्य है कि भारत में यह विषय एक अनुशाशन के रूप में स्थापित नहीं हो पाया है | उनका मानना था कि यदि भारत को समझना है तो हमें हिन्दू धर्म की विभिन्न धाराओं को भी समझना पड़ेगा | कार्यक्रम में स्कूल ऑफ़ आर्ट्स , ह्युमिनीटीज एवं सोशल साइंस के निदेशक डॉ पतंजलि मिश्र ने यह बताया कि विश्वविद्यालय ने इस सत्र से हिन्दू स्टडीज में परा- स्नातक कार्यक्रम प्रारम्भ किया है| एक विश्वविद्यालय के रूप में हमारा यह प्रयास होगा कि विद्यार्थियों को हिन्दू अध्ययन की गौरवशाली परम्परा के बारे में बताया जा सके तथा इस धारा में शोध कार्यों को भी बढ़ावा दिया जा सके | विद्यापीठ के शिक्षकों ने विभिन्न विषयों से सम्बंधित अपनी शंकाएं भी जाहिर की जिसका समाधान स्वामी जी द्वारा सुझाया गया| कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ एस पी वर्मा द्वारा किया गया | इस अवसर पर विद्यापीठ के सभी शिक्षक मौजूद थे.