सीएसजेएम विश्वविद्यालय के छात्र अभिजीत राय को पुलिस ने किया नजरबंद
छात्रों का है कहना बहुत जल्द होगा तानाशाही के खिलाफ आंदोलन
कानपुर नगर । प्रधानमंत्री के रोड शो के पहले पुलिस ने किया नजरबंद अभिजीत राय का कहना है कि मैं दबने वाला नहीं हूँ विश्वविद्यालय प्रशासन की दमनकारी,छात्रविरोधी सोच के खिलाफ लगातार जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन । विश्वविद्यालय द्वारा लगातर छात्रों के साथ घिनौनी करतूत की जा रहीं है। जांच समिति में आरोपी शिक्षको को शामिल कर छात्र विरोधी फरमान जारी किया गया है उसे बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं किया जाएगा पुनः किसी विश्वविद्यालय के किसी बाहरी अधिकारी से जांच करायी जाए जो निष्पक्ष हो और जब तक ये नहीं होता हम क्रमिक आंदोलन जारी रखेंगे और माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलेंगे और जरूरत पडी तो माननीय प्रधानमंत्री जी और महामहिम राष्ट्रपति तक जाएंगे। पर हमें उम्मीद है कि यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी हम छात्रों के साथ न्याय करेंगे।
पिछले एक साल में इस तानाशाह विश्वविद्यालय ने दो दर्जन से अधिक छात्रों को निष्कासित और उनका भविष्य बर्बाद किया है,उन सभी छात्रों को भी मैं न्याय दिला के ही साँस लूँगा। अब सैकड़ों छात्रों का समर्थन मिलने लगा है बहुत जल्द सैकड़ों छात्रों के साथ छात्रहित के लिए विश्वविद्यालय के तानाशाही एवं दमनकारी रवैये के खिलाफ इंकलाब की आवाज बुलंद की जाएगी। और निश्चित ही जीत छात्रों की होगी और हमें आशा है कि सरकार विश्वविद्यालय प्रशासन को फटकार लगाएगी ।