सीजशुदा और निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न
मंगलवार को बरौर थाने में खड़े सीजशुदा और निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलामी प्रक्रिया नायब तहसीलदार भोगनीपुर तथा क्षेत्राधिकारी डेरापुर की मौजूदगी में पूर्ण की गई।
- नीलामी प्रक्रिया नायब तहसीलदार भोगनीपुर तथा क्षेत्राधिकारी डेरापुर की मौजूदगी में पूर्ण की गई।
अमन यात्रा, पुखरायां। मंगलवार को बरौर थाने में खड़े सीजशुदा और निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलामी प्रक्रिया नायब तहसीलदार भोगनीपुर तथा क्षेत्राधिकारी डेरापुर की मौजूदगी में पूर्ण की गई।नीलामी प्रक्रिया में दस्तमपुर के सानू अली ने सर्वाधिक एक लाख साठ हजार पांच सौ रुपए की बोली लगाते हुए अपने नाम छुड़ा ली। मंगलवार को बरौर थाने में काफी समय से खड़े सीजशुदा और निष्प्रयोज्य 16 मोटरसाइकिलों की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण की गई।
ये भी पढ़े- थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, देखे लिस्ट
इस अवसर पर नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी की मौजूदगी में नीलामी प्रक्रिया में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जिसमें 1,60,500 रुपए की सर्वाधिक बोली लगाते हुए दस्तमपुर निवासी सानू अली ने नीलामी अपने नाम छुड़ा ली। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़, आर आई सत्येंद्र सिंह,थाना इंचार्ज सुरजीत सिंह, एस आई अखिलेश यादव,शोभित, मो जाकिर,बदरे आलम, बसीम आदि लोग मौजूद रहे।