राजेश कटियार, कानपुर देहात। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी 2024) के लिए 12 दिसंबर 2024 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। सीबीएसई की ओर से प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic पर जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें जिससे वे हॉल टिकट जारी होने के बाद इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 14 दिसंबर 2024 को सीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के लिए रिलीज हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रवेश पत्र दो दिन पहले जारी होने थे इसलिए यह उम्मीद जताई जा रही है कि हॉल टिकट आज 12 दिसंबर 2024 को जारी कर दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेटऑफ बर्थ एंटर करना होगा। इसके बाद प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर-1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे जबकि पेपर-2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के राज्य स्तरीय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी विद्यालयों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देश पर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने उर्वरक…
कानपुर देहात मुख्यालय, अकबरपुर के सिद्ध नगर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता और लोकतंत्र सेनानी पंडित बागीश…
कानपुर: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने किसानों को राहत देने के लिए एक बड़ा कदम…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात: रूरा नगर पंचायत में बने ओवरब्रिज पर ओवरलोड ट्रकों का कहर जारी…
कानपुर नगर : कानपुर के वृहद गौसंरक्षण केंद्र कमालपुर खोदन में गोवंशों की बढ़ती संख्या…
जालौन- जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने खाद्य एवं रसद विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक…
This website uses cookies.