उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
सीडीओ ने जनपद में रेन हार्वेस्टिंग, अमृत सरोवर, अमृत वाटिका, तालाबों के जीर्णोद्धार के शुभारंभ की तैयारियों का लिया जायजा, दिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से समस्त खंड विकास अधिकारियों और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, नगर पालिका के अधिकारियों के साथ कैच द रेन योजना के तहत रूट टॉप रेन हार्वेस्टिंग, अमृत सरोवर, अमृत वाटिका,
कानपुर देहात, अमन यात्रा : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से समस्त खंड विकास अधिकारियों और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, नगर पालिका के अधिकारियों के साथ कैच द रेन योजना के तहत रूट टॉप रेन हार्वेस्टिंग, अमृत सरोवर, अमृत वाटिका, तालाबों के जीर्णोद्धार आदि के संबंध में समीक्षा की, समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिनांक 2 मई से जनपद में कैच द रेन योजना के तहत रूट टॉप रेन हार्वेस्टिंग एवं अमृत सरोवर, अमृत वाटिका, तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य का शुभारंभ जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरी क्षेत्रों में किया जाएगा, इसके लिए सभी संबंधित अधिकारीगण तैयारियां पूर्ण कर ले, कार्य स्थल पर बैनर, पानी, कुर्सियां आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें, उपरोक्त कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा सरवनखेड़ा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम मोहाना से प्रातः 9:00 बजे इन परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी, यहां से शुभारंभ होने के पश्चात सभी स्थलों में परियोजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। सभी अधिकारी गण उक्त योजनाओं का शत-प्रतिशत, इस्टीमेट, आईडी आदि पूर्ण कर लें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट आदि अधिकारी गण जुड़े रहे हैं।