कानपुर देहात: सीडीओ लक्ष्मी एन. ने आज तहसील डेरापुर की ग्राम पंचायत सिठमरा का दौरा किया और यहां बन रहे ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (आरआरसी सेंटर) और ओपन जिम का निरीक्षण किया।
सीडीओ ने आरआरसी सेंटर का बारीकी से निरीक्षण करते हुए वर्मी कम्पोस्ट और सूखे-गीले कचरे के प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरआरसी सेंटर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि इसे जल्द से जल्द चालू किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस केंद्र के शुरू होने से गांव में स्वच्छता का स्तर बढ़ेगा और किसानों को कम लागत में जैविक खाद उपलब्ध होगी।
सीडीओ ने ग्राम पंचायत को निर्देश दिए कि गांव के हर घर से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग इकट्ठा किया जाए और आरआरसी सेंटर में लाया जाए। उन्होंने कहा कि इस कचरे से बनी खाद को किसानों को बेचकर ग्राम पंचायत की आय बढ़ाई जा सकती है।
इसके बाद सीडीओ ने ग्राम पंचायत में बन रहे ओपन जिम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह जिम क्षेत्रवासियों के लिए फिटनेस और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओपन जिम का निर्माण कार्य भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
अन्य महत्वपूर्ण बिंदु:
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.