कानपुर देहात : मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रैपालपुर गौशाला में लापरवाही पाए जाने पर ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आकाश के विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। खंड विकास अधिकारी ,पशु चिकित्सा अधिकारी मैथा की संयुक्त जांच आख्या के अनुसार गौशाला रैपालपुर में ग्राम प्रधान तथा सचिव के सही प्रबंधन न करने के कारण लापरवाही प्रकाश में आई है तीन बीमार गोवंश की मृत्यु हुई जिनको समय से सूचित नहीं किया गया, उपरोक्त लापरवाही पर 2 केयरटेकर को खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर बर्खास्त कर दिया गया है। जिला विकास अधिकारी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है तथा ग्राम प्रधान को 95 g का नोटिस जारी करने हेतु हेतु डीपीआरओ को निर्देशित किया गया।
अवगत कराना है कि जगदीशपुर मलासा में भी लापरवाही पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी श्री शैलेंद्र सचान को निलंबित किया गया था तथा ग्राम प्रधान को कर्तव्य के निर्वहन में उदासीनता बरतने पर 95 जी का नोटिस जारी किया गया है प्रबंधन में जिन ग्राम प्रधानों द्वारा लापरवाही गौशाला में की जाएगी उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया गया है तथा सभी खंड विकास अधिकारी तथा पशु चिकित्सा अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि यदि गौशाला का प्रबंधन सही ढंग से नहीं किया गया तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी कुछ दिन पूर्व ग्राम प्रधान अमरोहिया श्रीमती लक्ष्मी देवी श्रीमती लक्ष्मी देवी तथा ग्राम पंचायत अधिकारी प्रतिभा सिंह विकासखंड रसूलाबाद के विरुद्ध भी लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी इस प्रकार गौशाला प्रबंधन में प्रधान के साथ-साथ सचिवों को भी संयुक्त दायित्व निर्धारित कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ग्राम सचिवों द्वारा प्रत्येक दशा में 25 तारीख तक भरण पोषण धनराशि की डिमांड गौशाला की किया जाए यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी खंड विकास अधिकारियों को दिया गया।
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुसर्रत खाँ को 15…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…
पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…
कानपुर नगर: इस स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर शहर पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 से पहले, 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत कानपुर देहात…
This website uses cookies.