सीडीओ सौम्या की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत शिक्षकों का हुआ साक्षात्कार
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में कमेटी द्वारा15 उपस्थिति अभ्यार्थियों के साक्षात्कार लिये गये, जिनको मानदेय पर नियुक्ति किये जाने के सम्बन्ध में कमेटी के निर्णय के पश्चात अभ्यार्थियों को सूचित किया जायेगा।
कानपुर देहात,अमन यात्रा : समाज कल्याण विभाग उ०प्र० द्वारा संचालित ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत दिनांक 27.05.2022 को विकास भवन माती कानपुर देहात में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में कमेटी द्वारा जिसमें कमेटी के सदस्य जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी की उपस्थिति में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं यथा सिविल सर्विसेज, जे०ई०ई०, नीट, एन०डी०ए० / सी०डी०एस०. एस०एस०सी० रेलवे बैंकिंग, यू०पी०एस०सी० बी०एड० टी०ई०टी० व अन्य भर्ती बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले निर्बल आय वर्ग के छात्रों को निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु अनुभवी विषय विशेषज्ञ अथवा अन्य प्रशिक्षित विद्वतजन की निश्चित मानदेय पर सेवायें लिये जाने हेतु 17 अभ्यार्थियों में से 15 उपस्थिति अभ्यार्थियों के साक्षात्कार लिये गये, जिनको मानदेय पर नियुक्ति किये जाने के सम्बन्ध में कमेटी के निर्णय के पश्चात अभ्यार्थियों को सूचित किया जायेगा।