कानपुर देहात,अमन यात्रा : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने विकास खण्ड कार्यालय अकबरपुर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड कार्यालय के वरिष्ठ सहायक कक्ष का निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय उपस्थित वरिष्ठ सहायक सविता सिंह द्वारा पत्रावलियों के रख रखाव सही नही पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देशित किया कि पत्रावलियों का सही प्रकार से रख रखाव किया जाये, जितने पुराने प्रकरण अभी लंबित है उन्हें शीघ्र ही निस्तारण कराये, अलमारियों के अन्दर जो पत्रावली रखी जाये उसका बाहर अवश्य अंकन किया जाये। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा एवं जिला पंचायत के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत कार्य के निरीक्षण के दौरान पुरानी पत्रावलियों के बण्डलों में बाहर कोई नाम न चस्पा होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित कर्मचारी पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी विकास खण्डों के जिला पंचायतों के पुरानी पत्रावली के निस्तारण कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें, वहीं मनरेगा के कार्यो की समीक्षा करते हुए कम्प्यूटर आपरेटर ने बताया कि हमारे यहां 59 ग्रामों के सापेक्ष 14 में मनरेगा द्वारा काम चल रहा है।
इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि अब तो गेंहू की कटाई हो गयी है, ज्यादा से ज्यादा ग्रामों में मनरेगा से कार्य कराया जाये तथा जिससे कि मजदूरों को नरेगा से रोजगार मिल सके, उनका पारिश्रमिक भुगतान समय से किया जाये। गांवों में नाली, चकरोड, तालाब आदि का कार्य कराया जाये। वहीं संचालित प्रेरणा कैन्टीन का भी मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया, इस मौके पर उपस्थित संचालिका बीनू द्विवेदी एवं खण्ड विकास अधिकारी से मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इसमें और सामग्री रखवाये तथा बाहर कुर्सियां, मेज आदि भी लगवाये तथा इसको और विकसित किया जाये, इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने एडीओ समाज कल्याण एवं एनआरएलएम कार्यालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय वहां पर विभाग का कोई बैनर आदि न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की, वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने एनआरएलएम के अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूह का गठन ज्यादा से ज्यादा किया जाये.
समूह द्वारा बनाये जा रहे उत्पाद को मार्केट उपलब्ध कराये, जिससे कि उनके उत्पाद को बेचा जा सके तथा उनसे आमदनी हो सके, अलमारी के बाहर पत्रावलियों के नाम अंकन किय जाये एवं समूह द्वारा बनाये जा रहे उत्पाद का बैनर आदि लगवाये तथा उनके बैठने के लिए भी सही प्रकार से व्यवस्था की जाये। इसके पश्चात उन्होंने एडीओ पंचायत का निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय कोई भी जानकारी सही न उपलब्ध कराने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कडी फटकार लगाते हुए कहा कि जो पेंशनर्स का आधार प्रमाणीकरण का कार्य चल रहा है उसमें आज 500 का लक्ष्य पूर्ण करें तथा 100 ब्लाक में करायेंगे तथा 400 ग्राम पंचायतों से पूर्ण करायें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने एडीओ जिला पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय कोई भी पत्रावली सही प्रकार से न प्रस्तुत करने पर उन्होंने एडीओ जिला पंचायत राम प्रकाश पाठक को प्रतिकूल प्रविष्ट दिये जाने के निर्देश दिये तथा कहा कि अपने कार्य के प्रति सर्तक रहे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही होती है तो वह क्षम्य नही होगी, इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यालय में सभी सचिव, एडीओ पंचायत, रोजगार सेवक, जेई आदि के साथ बैठक की।