सीडीओ सौम्या ने की कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक,दिए निर्देश
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी , जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र दिया गया है कि उनके स्तर पर अब कोई भी पात्र लाभार्थी अवशेष नहीं है एवं पात्र लाभार्थियों के आवेदन पूर्ण करा दिए गए है।

कानपुर देहात,अमन यात्रा । मुख्य विकास अधिकारी सुश्री सौम्या पांडे जी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम महोदया द्वारा पूर्व में आयोजित बैठक की समीक्षा की गयी जिसमे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत 18000 का लक्ष्य आवंटित किया गया था किंतु उसके सापेक्ष कुल 7540 आवेदन पत्र ही भराए गए थे जिसमे महोदया द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष यथाशीघ्र आवेदन भराए जाने तथा लंबित आवेदन पत्रों का सत्यापन जल्द से जल्द पूर्ण कराकर जिला प्रोबेशन अधिकारी को अग्रसारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी , जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र दिया गया है कि उनके स्तर पर अब कोई भी पात्र लाभार्थी अवशेष नहीं है एवं पात्र लाभार्थियों के आवेदन पूर्ण करा दिए गए है। इस विषय पर मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए गए कि जो भी लंबित प्रकरण वर्तमान में हैं उन्हें त्वरित निस्तारित कराते हुए अवगत कराया जाए।बैठक में अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.