G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात,अमन यात्रा : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में आयोजित हुई, इस बैठक में समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी डीसी मनरेगा आदि अधिकारियों ने प्रतिभाग किया, बैठक में क्षेत्र पंचायत अंतर्गत तालाबों का विवरण उपलब्ध कराया जाने, जितने भी शोक पिट बने हुए उनके पेंटिंग इत्यादि का कार्य पूर्ण हो जाने। अमृत वाटिका का कार्य शीघ्र पूर्ण हो जाने। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में अमृत सरोवर निर्माण का जो कार्य चल रहा है उसे शीघ्र पूर्ण करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी तथा सभी लोग अमृत सरोवर के निकट अमृत वाटिका का निर्माण कराए जाने हेतु पूरी तैयारियां पूर्ण कर लें तथा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में 75 पौधे अवश्य लगवाएं इसकी देखरेख के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इसमें अवश्य लगाएं, वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जो कार्य प्रगति पर चल रहे हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण करें तथा इन लाभार्थियों को योजना के तहत आवास देने हैं उनकी कार्रवाई शीघ्र करें।
प्रत्येक ब्लॉक में ई कन्वेजेंस हाल (विडियो कांफ्रेंसिंग हॉल) 40 लोगो के बैठने हेतु शीघ्र बनवा लिया जाए। हॉल में टीवी इंटरनेट वाईफाई इत्यादि का क्रय जेम पोर्टल के माध्यम से किया जाए। मनरेगा अंतर्गत लेट पेमेंट को कम करते हुए टाइमली पेमेंट को बढ़ाया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपायुक्त मनरेगा को निर्देश दिए गए कि प्रत्येक ब्लॉक का निरीक्षण करते हुए मनरेगा की प्रगति में सुधार लाए। महिला मेट का प्रशिक्षण करवाते हुए कार्य में प्रगति लाए। मानव दिवस ज्यादा से ज्यादा सर्जन किए जाएं। उन्होंने कहा कि विकासखंड क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्य को समय से पूर्ण करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए, इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्टा अधिकारी गण उपस्थित रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान कस्बे में एक 16 वर्षीय किशोर ने… Read More
कानपुर देहात: अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया और रूरा नगर पंचायत को जल निकासी… Read More
कानपुर देहात: जिले के सैंथा स्थित जनतंत्र इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार मिश्रा का चयन… Read More
कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव रतवा मौजा नाही जूनिया से बीती रविवार से लापता दो नाबालिक सगी… Read More
This website uses cookies.