कानपुर देहात , अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गई. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन के सख्त निर्देश है कि प्रत्येक विकास खंड एवं नगरीय क्षेत्र मे 1-1 तलाब को अमृत सरोवर के रूप में निर्माण करना है, जिसमें लाइटें लोगों के ठहरने की व्यवस्था, लोगों के बैठने के लिए ब्रन्च इत्यादि की संपूर्ण व्यवस्थाए सुनिश्चित की जाए, इसके लिए तालाब का चिह्नीकरण कर लिया जाए, वहीं उन्होंने कहा कि समस्त ग्रामीण एवं क्षेत्र नगरी क्षेत्र में ओपेन जिम, पार्क के बनाए जाने हेतु जगह का भी चिन्हित कर लिया जाए, मुख्य मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में घूम रहे हैं आवारा गोवंश को गौशालाओं में संरक्षित किया जाए उनके लिए चारा, भूसा, पानी, इत्यादि की संपूर्ण व्यवस्था रहे, उन्होंने कहा कि जो नंदीशाला अभी अपूर्ण है उन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाए । वहीं उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण जनता को लाभ दिलाए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया, वहीं उन्होंने चलाए गए अतिक्रमण मुक्त अभियान का जायजा लिया तथा निर्देशित किया कि जो अभियान चलाया गया है उसे लगातार चलाते रहें तथा जो लोग अतिक्रमण कर रहे हैं उन्हें पुन: अतिक्रमण ना करने दें, उन्होंने कहा कि जो नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में तालाबों में कब्जा है उन्हें कब्जा मुक्त कराया जाए तथा उनका प्रॉपर तरीके से सौन्दरीकरण कराया जाए। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट, समस्त खंड खंड विकास अधिकारी समस्त अधिशासी अधिकारी नगरी निकाय आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अमन यात्रा ब्यूरो, निबौली बुजुर्ग, कानपुर देहात। 24 नवंबर को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव और करहल…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़…
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में रविवार शाम एक युवक की पानी भरे टैंक…
पुखरायां।रविवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय व जललापुर में विद्युत चेकिंग और बकाया उपभोक्ताओं…
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।महिला…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में बीती शनिवार की रात एक महिला ने मानसिक…
This website uses cookies.