अमन यात्रा, कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के तहत अकबरपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड सरवनखेडा के गाँव बिलसरायां में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने ग्रामीणों के बीच ग्राम चौपाल लगाकर ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी। ग्राम चौपाल में खंड विकास अधिकारी सरवनखेडा, ग्राम विकास अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
ग्राम चौपाल में पशुपालन, कृषि, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण, सिंचाई विभाग, जिला पंचायतीराज, बाल विकास एवं पुष्टाहार आदि विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया तथा इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों द्वारा शासन की योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है उनका लाभ निचले स्तर तक व गरीब जनता को अवश्य दिलाएं।
पशुपालन विभाग में पशुओं के टीकाकरण शत-प्रतिशत किए जाने के निर्देश दिए तथा कृषि विभाग द्वारा लगाए जा रहे हैं कैंपों के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समस्याओं का निस्तारण किए जाने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा गांव के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण, गर्भवती महिलाओं का समय से टीकाकरण एवं पोषण आहार वितरण किए जाने हेतु, बच्चों के सैम-मैम चिन्हित कर एनआरसी में भर्ती करा कर संपूर्ण उपचार कराए जाने हेतु निर्देशित किया तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल के माध्यम से वृद्धा पेंशन की समस्याओं का समय से निस्तारण किए जाने तथा नए आवेदन लिए जाने हेतु निर्देशित किया। इसके पश्चात जन चौपाल में प्राप्त शिकायतों का सर्वे कराकर शिकायतों का गुणवतापूर्ण ससमय निस्तारण कराये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिअरियों को दिए गए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड के छूटे हुए लाभार्थियों के शत प्रतिशत बनाए जाने हेतु निर्देशित किया। पंचायती राज विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में बचे हुए शौचालयों को शीघ्र निर्माण कार्य कराया जाए। गांव में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था रहे तथा गांव की नाली- नाला बरसात से पहले साफ सफाई अवश्य करा ली जाए, कहीं गंदगी आदि ना रहे।
गांव में जो खराब हैंडपंप है उन्हें अवश्य मरम्मत कराएं तथा पानी की समस्या ग्रामीण जनों को ना हो यह अवश्य सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर अधिकारी व ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.