अमन यात्रा,कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने विकास खंड रसूलाबाद पहुंच कर विकास खंड में लगाए आवास आपका अधिकारी आपके द्वार अंतर्गत लगाए गए कैम्प का जायजा लिया एवं ग्राम पंचायत सचिवों, पंचायत सहायकों से प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास, मनरेगा आदि कार्यों की समीक्षा। उन्होंने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि आवास प्लस की प्राथमिकता सूची को प्रत्येक पंचायत भवन में वाल-पेंटिग करा ली जाए।उन्होंने कहा कि आयोजित कैम्प में आने वाले ग्रामीणजनों को मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत प्राकतिक/दैवीय आपदा, कुष्ठ रोग एवं दिव्यांग जन श्रेणी से सम्बन्धित लाभार्थियो को योजना हेतु पात्रता मापदण्ड आदि के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाए एवं खंड विकास कैम्प में दर्ज की गयी शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि वे अपने रोस्टर अनुसार ग्राम पंचायतों में कैंप का आयोजन करते हुए आवासों का सत्यापन शीघ्र ही करा लें।
इसके पश्चात उनके द्वारा ब्लॉक सभागार में समीक्षा बैठक भी की। प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण एवं मनरेगा के कार्य में लापरवाही बरतने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। ग्राम पंचायत सचिव दीपक त्रिपाठी, कमलेश गौतम, महेश द्वारा प्रधानमंत्री योजना में लापरवाही बरतने पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि इनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया जाए । वहीं ग्राम पंचायत सचिव ब्रह्मराज, मैहुल बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए इस पर उन्होंने चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े- प्रदेश के समस्त थानों को सीसीटीवी कैमरो से किया जायेगा लैसः मुख्यमंत्री
इसके पश्चात उन्होंने आवासों के लक्ष्य व डिमांड के बारे में जानकारी ली। मनरेगा के कार्य में संतोषजनक प्रगति न मिलने पर ग्राम पंचायत सचिवों पर नाराजगी जाहिर की। वहीं केवल एक ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर का कार्य पूरा मिला। जिस पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की और कहा कि अमृत सरोवर के कार्यों में तेजी लाई जाए। इस मौके पर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। निरीक्षण के समय परियोजना निदेशक दिनेश कुमार यादव, खंड विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी रहे उपस्थित।
कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने आज विकास भवन सभागार में 50 लाख…
उरई: आज दिनांक 4 दिसंबर को उरई के जिला महिला चिकित्सालय में विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम…
कानपुर देहात। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन कानपुर देहात ने मंगलवार को बीआरसी हाल अकबरपुर में…
औरैयाl पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के…
पुखरायां। कानपुर देहात में मंगलवार दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अधेड़ व्यक्ति की…
कानपुर देहात: संविलयन विद्यालय राजपुर की कक्षा 7 की छात्रा ईशा ने मिशन शक्ति के…
This website uses cookies.