राम लला के मन्दिर निर्माण के उपलक्ष्य में जनपद मुख्यालय अकबरपुर में भव्य एव॔ विशाल शोभायात्रा आयोजित
लगभग 500 वर्षों के लंबे संघर्ष एवं लंबी प्रतीक्षा के बाद आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अपने बाल रूप में अपनी जन्मभूमि अयोध्या धाम स्थित भव्य,नव्य एवम् दिव्य नवनिर्मित मन्दिर में विराज गये।

- राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने पूजन कर बोला जयश्री राम
- मन्दिरों एव॔ घर-घर की गई सजावट
- आतिशबाजी से भगवान का किया गया स्वागत
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : लगभग 500 वर्षों के लंबे संघर्ष एवं लंबी प्रतीक्षा के बाद आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अपने बाल रूप में अपनी जन्मभूमि अयोध्या धाम स्थित भव्य,नव्य एवम् दिव्य नवनिर्मित मन्दिर में विराज गये । मानो सनातन संस्कृति के इतिहास में आज मानव सभ्यता का एक स्वर्णिम युग प्रारंभ हो रहा है.
इस अवसर पर कानपुर देहात जनपद मुख्यालय भी अपनी प्रसन्नता व्यक्त कर रहा है जिसके तहत श्रीराम लीला समिति अकबरपुर की ओर से एक विशाल शोभायात्रा आयोजित की गई जिसे उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने भगवान राम ,लक्ष्मण सीता हनुमान बने बच्चों के रथ की आरती व पूजन कर रवाना किया।शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर अनेक मठ मन्दिरों तक पहुंची जिन्हें भव्यता के साथ सजाया गया था इस बीच बैण्ड, ढोल ताशे पर बच्चे,बूढ़े और नौजवान थिरकते हुए चल रहे थे और आतिशबाजी का प्रदर्शन कर रहे थे।
इस अवसर पर नगर की नारियों एवं युवतियों ने अपने अपने घरों पर तरह तरह की रंगोली सजाई वहीं त्रयंबकेश्वर मंदिर, मंगलेश्वर महादेव मंदिर,भोलेश्वर मन्दिर, कालिका देवी मंदिर सहित अनेक स्थानों पर सजावट की गई तथा सुन्दर काण्ड के सस्वर गायन सम्पन्न कराया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष अनूप कुमार त्रिपाठी,अमित राजपूत, नीकू गुप्त, पूर्व चेयरमैन जितेंद्र सिंह गुड्डन, महेंद्र कटियार बबलू,अशोक कुमार मिश्र, रजनीश द्विवेदी,भाजपा के राम जी मिश्र,ओम दत्त श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.