पीएम मोदी ने बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतने का किया दावा
पश्चिम बंगाल के जयनगर में पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हर तरफ बीजेपी की लहर है. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने आगे कहा कि आज दूसरे चरण में भी लोग भारी संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. हर तरफ बीजेपी की लहर है.
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि धमकी और गालियां देने वाली दीदी कह रही हैं- Cool Cool! दीदी, तृणमूल, कूल नहीं, बंगाल के लोगों के लिए शूल है. बंगाल को असहनीय पीड़ा देने वाला शूल है तृणमूल. बंगाल को रक्तरंजित करने वाला शूल है तृणमूल. बंगाल के साथ अन्याय करने वाला शूल है तृणमूल.
उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय में दीदी के फैसले बंगाल की राजनीति का ओपिनियन पोल भी बन गया है और एग्जिट पोल भी बन गया है. दीदी का हर एक्शन देख लीजिए, सब स्पष्ट नजर आता है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.