सीडीओ सौम्या ने मूसानगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर लिया जायजा, दिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने जनपद के मूसानगर नगर पंचायत क्षेत्र में देर रात पैदल भ्रमण किया तथा क्षेत्र के बारे में विस्तार से जानकारी ली एवं स्थितियों के बारे में जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी क्षेत्र में समय से सफाई का कार्य करें तथा सफाई कर्मचारियों को मार्क्स ग्लव्स आदि उपलब्ध कराएं क्षेत्र में किसी प्रकार की गंदगी ना होने पाए।
मूसानगर,अमन यात्रा :मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने जनपद के मूसानगर नगर पंचायत क्षेत्र में देर रात पैदल भ्रमण किया तथा क्षेत्र के बारे में विस्तार से जानकारी ली एवं स्थितियों के बारे में जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी क्षेत्र में समय से सफाई का कार्य करें तथा सफाई कर्मचारियों को मार्क्स ग्लव्स आदि उपलब्ध कराएं क्षेत्र में किसी प्रकार की गंदगी ना होने पाए।
जिसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने देवयानी तालाब का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि तालाब के चारों ओर वॉलफिंशिंग करवाते हुए तालाब का सुंद्रीकरण करवाया जाए जिसके पश्चात उन्होंने मूसानगर क्षेत्र के अंदर स्थित तालाब का निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने मूसानगर मार्केट का भी पैदल निरीक्षण किया जहां उन्होंने अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिए कि मेन मार्किट से अतिक्रमण को शीघ्र हटवाया जाए।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए तथा कहा कि तालाबों मैं हो रहे अतिक्रमण को हटवाए तथा उनके आसपास पेड़ पौधे अवश्य लगवाएं वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भ्रमण कर प्रतिबंधित पॉलीथिन, प्लास्टिक इत्यादि को बंद करें तथा लोगों पर जुर्माना भी लगाएं जहां, हैंडपंप रिबोर योग्य है उनका रिबोर कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी को पैदल भ्रमण के समय जगह जगह गंदगी का अंबार मिला जिस पर उन्होंने अधिशाषी अधिकारी को कड़ी चेतवानी देते हुए कहा कि साफ सफाई की व्यवस्था को शीघ्र ही दुरुस्त कर लें एवं जिन सफाई कर्मचारियों एवं सफाई नायकों द्वारा साफ सफाई के कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो उन पर कार्यवाही करें।
उन्होंने मूसानगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित गौशाला का भी निरीक्षण किया, उन्होंने कहा कि गौशाला में स्थित सभी गौवंशों को हरे चारे इत्यादि की कमी न होने पाए, उनकी चिकित्सा इत्यादि का भी विशेष ध्यान रखा जाए। जिसके पश्चात उन्होंने अधिशाषी अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण में उन्होंने अधिशाषी अधिकारी कार्यालय के मीटिंग हॉल, चैंबर इत्यादि का जायजा लिया एवं साफ सफाई के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने क्षेत्रीय जनता से वार्ता भी की तथा उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए, इस मौके पर अधिकारीगण व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।