कानपुर देहात,अमन यात्रा : विकासखंड संदलपुर की ग्राम पंचायत कोरौवा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रस्तावित दौरे को लेकर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे व विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप तीव्रता से एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये। जिसमे मुख्य रुप से अमृत सरोवर फाउंटेन व चारों तरफ जाली लगाने के लिए, अमृत वाटिका, ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभागों की प्रगति की विस्तार से बिन्दुवार रहें। समीक्षा की। जिसमें कुछ जगह पर जलभराव भी देखा गया उन्हें जल्द से जल्द इंसुलेटर लगाकर जल निकलवाने के निर्देश दिए।
जिसमे उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, अमृत सरोवर, जूनियर हाईस्कूल के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि जो कार्य ग्राम पंचायत में अधूरे पड़े हुए है जैसे पीडब्ल्यूडी सड़क, गलियों की मरम्मत, खेल मैदान व पंचायत भवन प्रस्तावित है जिसमे उन्होंने ग्राम पंचायत में सभी कार्यों को सतर्कता से लेते हुए जल्द से जल्द कार्य करने के निर्देश दिया। घरौनी वितरण के कार्य को भी राजस्व विभाग द्वारा शीघ्र पूर्ण करवा लिए जाए ताकि कार्यक्रम में घरौनी वितरण का कार्य भी सफल पूर्वक हो सके।इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय कौरवा का निरीक्षण किया जहाँ पर मौके पर उपस्थित बच्चों से गणित के सवाल हल करवाए एवं कुछ टिप्स भी दिए उन्होंने सभी अधिकारीयों को निर्देश दिए कि भ्रमण कार्यक्रम के तहत एक कार्ययोजना इस प्रकार तैयार कर लें कि कौन सा कार्य किस दिनांक तक पूर्ण करना है ताकि कार्यक्रम का सफल आयोजन पूर्ण हो सके।
डीसी मनरेगा हरिश्चंद्र ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को भ्रमण करायें और योजना के संबंध में जनप्रतिनिधियों को अवगत कराए इस दौरान सीडीओ सौम्या पांडे, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, पीडी दिनेश कुमार यादव, डीसी मनरेगा हरिश्चंद्र एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने हेतु…
आबकारी विभाग की लचरता से अवैध ढाबा व चखना दुकानों में छलक रहा जाम, कब…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। "यह देश है वीर जवानों का" की धुन पर देशभक्ति के…
कानपुर देहात। भोगनीपुर के सरदार गेस्ट हाऊस में शनिवार को 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' के विचार…
पुखरायां। शनिवार को भोगनीपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने…
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज तहसील मैथा में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान…
This website uses cookies.