सीडीओ सौम्या ने स्वयं सहायता समूह के खाते खोले जाने के संबंध में बैंकर्स के साथ की बैठक, दिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने विकास भवन सभागार कक्ष में बैंकर्स के साथ बैठक की बैठक के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के खाते बैंकर्स द्वारा समय से ना खोले जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की.
कानपुर देहात,अमन यात्रा – मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने विकास भवन सभागार कक्ष में बैंकर्स के साथ बैठक की बैठक के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के खाते बैंकर्स द्वारा समय से ना खोले जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी उपस्थित बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के खाते समय से खोलें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए वही एलडीएम द्वारा इस में लापरवाही बरतने पर मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए तथा बैंक ऑफ बड़ौदा राजपुर के मैनेजर द्वारा इस कार्य में कोई ध्यान न देने पर उनसे भी चेतवानी जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिए कि प्रत्येक सप्ताह के तीन दिवसों में जनपद के बैंकों में निरीक्षण करते हुए समूह के खातों को जल्द से जल्द खुलवाए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सीसीएल के तहत सभी कार्य पूर्ण किए जाएं इस मौके पर अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई बैठक में सभी बैंक का आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।