सीडीओ सौम्या ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार परक बनाये जाने हेतु की समीक्षा, दिये निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से स्वयं सहायता समूह (एन0आर0एल0एम0) की महिलाओं से वार्ता की, उन्होंने कहा कि महिलाओं को ज्याद से ज्यादा बीसी सखी योजना के तहत जोड़ा जाये.

कानपुर देहात,अमन यात्रा । मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से स्वयं सहायता समूह (एन0आर0एल0एम0) की महिलाओं से वार्ता की, उन्होंने कहा कि महिलाओं को ज्याद से ज्यादा बीसी सखी योजना के तहत जोड़ा जाये, जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को रोजगारपरक बनाया जा सके, जैसा की विदित है कि बीसी सखी योजना के अन्तर्गत प्रदेश की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है.
जूम मीटिंग के दौरान उन ब्लाकों को चिन्हित करने की बात कही गयी जहां पर सबसे खराब स्थिति है, उन्होंने कहा कि संदलपुर की स्थिति काफी ठीक है, वहां की महिलाऐं रोजगारपरक है, और अन्य ब्लाकों में प्रगति लानी है, इसमें सम्बन्धित अधिकारीगण अच्छे से कार्य कर महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभान्ति कराया जाये।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.