10 मई को फ़िल्म परशुराम का ट्रेलर होगा रिलीज
भोजपुरी फ़िल्म जगत की चर्चित फिल्म परशुराम का ट्रेलर Enter10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनेल पर रिलीज किया जायेगा।

मुंबई, अमन यात्रा : भोजपुरी फ़िल्म जगत की चर्चित फिल्म परशुराम का ट्रेलर Enter10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनेल पर रिलीज किया जायेगा।
बेहतरीन कॉन्सेप्ट पर बनी इस फ़िल्म की कहानी बहुत उम्दा है जो भोजपुरी सिनेमा के गौरव को आगे बढ़ाएंगी।
फ़िल्म के निर्माता रामा प्रसाद ने बताया कि हमारी फ़िल्म ऑडियंस का फुल इंटरटेनमेंट करेगी। फ़िल्म के कलाकारों का चयन कहानी और किरदार के अनुसार किया गया है। उम्मीद है कि हमारी यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को खूब पसंद आएगी।
इस फिल्म का निर्माण चंद्रवर्षा एंटरटेनमेंट P.V.T L.T.D इन असोसियेशन विथ रामा प्रसाद प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है जिसके निर्माता रामा प्रसाद और निर्देशक राजकिशोर प्रसाद राजू है। फिल्म की बेहतरीन कहानी को एस के चौहान ने लिखा है संगीत मुन्ना दुबे ने दिया है और छायांकन किया है समीर जहाँगीर ने फ़िल्म के प्रचारक सोनू यादव ऐडिफ्लोर है।
फ़िल्म में मुख्य भूमिका में यश कुमार,शुभी शर्मा,अवधेश मिश्रा,बृजेश त्रिपाठी,हर्षिता कश्यप,करन पाण्डेय,विष्णु शंकर बेलू,बालेश्वर सिंह आदि कई कलाकार नजर आयेंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.