कानपुर देहात
सीडीओ सौम्या पांडेय ने ब्लाक-सरवनखेडा में प्रेरणा कैंटीन का किया शुभारंभ
जनपद कानपुर देहात में सीडीओ की प्रेरणा से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा खोली गयी जनपद की दूसरी प्रेरणा कैंटीन

कानपुर देहात,अमन यात्रा : शासन की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित समूहों की महिलाओं को विभिन्न कार्यों के माध्यम से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।उसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की प्रेरणा से शनिवार को ब्लाक सरवनखेडा में प्रेजनपद कानपुर देहात की दूसरी प्रेरणा कैंटीन एवं ब्लाक की पहली प्रेरणा कैंटीन की स्थापना की गयी है।

प्रेरणा कैंटीन का संचालन विकास खंड सरवनखेडा के अंतर्गत गठित जय माँ दुर्गे स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा किया जाएगा।* यहाँ से प्राप्त होने वाली आय से समहू की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर हो सकेगी।

इसी क्रम में महोदया द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को निर्देशित किया गया कि ब्लाक-सरवनखेडा को प्रेरणा ब्लाक बनाया जाये एवं ब्लाक में संचालित कार्यालयों में उपयोग होने वाली सामग्री जैसे-फाइल कवर, पेन, पेंसिल इत्यादि का क्रय भी स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ही किया जाये.

साथ ही साथ मिशन शक्ति के सम्बन्ध में समूह की महिलाओं से वार्ता करते हुए उन्हें अन्य कार्यों जैसे स्वेटर बुनाई, सिलाई, कढाई इत्यादि करने हेतु भी प्रेरित किया गया।इस दौरान समाजसेविका दीपिका सिंह अपने संगठन सहित मौजूद रही.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.