सीडीओ सौम्या पांडे ने कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का लिया जायजा, दिये निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) में एक बैठक का आयोजन किया।

कानपुर देहात,अमन यात्रा। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) में एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक मंे उन्होंने तृतीय लहर के मद्देनजर सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के आदेश दिये, साथ ही मण्डलायुक्त के निर्देशों के अनुसार सभी आने वाली काॅलों का सम्पूर्ण ब्यौरा रजिस्टर मंे अंकित किया जाये, इस तरह के निर्देश भी जारी किये गए, साथ ही ठीक हुए मरीजों का फीडबैक भी अवश्य प्रतिदिन जाना जाये, साथ ही प्रशासन से मिल रही मदद और सुविधाओं के सम्बन्ध में उनकी राय लेकर उसमें और सुधार किया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को महत्वपूर्ण मानते हुए इसकी सक्रियता और सहभागिता को और बढ़ाने के आदेश जारी किये।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, डा0 प्रमोद तिवारी आदि अधिकारीगण व कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में कार्यरत समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.