सीडीओ सौम्या पांडे ने जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक, दिये निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन विकास भवन में किया गया।
कानपुर देहात,अमन यात्रा : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन विकास भवन में किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संभव अभियान के अन्तर्गत चिन्हित लाल श्रेणी के बच्चों का शत प्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए पोषण पुनर्वास केन्द्र संदर्भित किये जाये, केन्द्रों पर आपूर्ति इन्फेंट बेइंग स्केल से अधिक से अधिक वजन कराते हुए बच्चों का चिन्हांकन करना सुनिश्चित करें। उपरोक्त के साथ ही ब्लाक स्तर पर स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस विभाग तथा खाद्य रसद विभाग के साथ ब्लॉक कन्वर्जन्स एक्शन प्लान की ब्लाक स्तरीय बैठक कराने हेतु बाल विकास परियोजना अधिकारियों/प्रभारी को निर्देश प्रदान किये गये.
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग सभी परियोजनाओं में आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों के लिए डीआई के अनुसार आपूर्तित गेहूॅ व चावल का वितरण सम्बन्धित स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लाभार्थियों को वितरित किया जा रहा है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नियमानुसार उपरोक्त सामग्री लाभार्थियों को वितरण करने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों/प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि संभव अभियान के अन्तर्गत माह जून 2021 में किये गये कार्यो का कार्यवृत्त मय फोटो सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से प्रेषित करना सुनिश्चित करें, जैसा कि विदित है कि भारत सरकार द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए जीवन चक्र एप्रोच अपनाकर चरणबद्ध ढ़ंग से पोषण अभियान चलाया जा रहा है.
भारत सरकार द्वारा 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में समयवद्ध तरीके से सुधार हेतु महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय पोषण मिशन का गठन किया गया। इस समीक्षा बैठक में उपायुक्त श्रम रोगजार, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित गांव गोद दिये समस्त जिलास्तरीय अधिकारी व समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी एवं मुख्य सेविका तथा यूनीसेफ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।