G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। सीबीएसई बोर्ड ने बहुप्रतीक्षित कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। कक्षा 12वीं के छात्र तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकतें हैं। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। छात्र सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट (results.cbse.nic.in) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकतें हैं।
इस साल कितने बच्चे हुए पास-
इस साल सीबीएसई 12वीं कक्षा में कुल 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इस साल का पासिंग प्रतिशत पिछले साल की तुलना में बराबर सा है। पिछले साल के मुकाबले 0.65 फीसदी बच्चे अधिक पास हुए।
लड़कियों ने फिर मारी बाजी-
वहीं हर बार की तरह इस साल भी लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल लड़कों के मुकाबले 6.4 फीसदी लड़कियां अधिक पास हुई हैं। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 91.52 फीसदी और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा है।
एक लाख से ज्यादा बच्चों की कंपार्टमेंट-
सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में केरल के त्रिवेंद्रम शहर ने टॉप किया है। यहां का रिजल्ट 99.91 फीसदी रहा है। वहीं दूसरे स्थान पर ईस्ट दिल्ली जोन रहा जिसका रिजल्ट 94.51 फीसदी रहा। वहीं वेस्ट दिल्ली का रिजल्ट 95.64 फीसदी रहा है। नोएडा रिजन के 80.27 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। इस साल 122170 बच्चे कंपार्टमेंट की परीक्षा देंगे।
पिछले पांच साल का पासिंग प्रतिशत-
2023: 87.33 फीसदी
2022: 92.71 फीसदी
2021: 99.37 फीसदी
2020: 88.78 फीसदी
2019: 83.4 फीसदी
कब हुई थी 12वीं की परीक्षा-
बता दें कि इस साल सीबीएसई 12वीं के एग्जाम 15 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच आयोजित हुए थे। वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक चली थी। दोनों क्लास के एग्जाम में कुल मिलाकर 39 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
कितने स्टूडेंट्स बैठे थे एग्जाम में-
सीबीएसई बोर्ड 12वीं में इस साल कुल 1700041 स्टूडेंट्स एग्जाम में बैठे थे। यह परीक्षा कुल 7126 सेंटर पर आयोजित हुई थी। बता दें कि सीबीएसई देश का इकलौता ऐसा बोर्ड है जो 200 विषयों की परीक्षा आयोजित करवाता है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं की कुल 11050267 कॉपियां चेक की गई थीं।
टॉपर्स की सूची नहीं होगी जारी-
सीबीएसई बोर्ड पिछले साल की तरह इस साल भी टॉपर्स के नाम की सूची जारी नहीं करेगा। इस साल 12वीं के फाइनल एग्जाम में 24068 छात्रों को 95 प्रतिशत से अधिक मार्क्स हासिल हुए हैं जो कि पास हुए स्टूडेंट्स का 1.48 प्रतिशत है।
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
This website uses cookies.