पुखरायां।सोमवार को घोषित सीबीएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम में कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे के बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल के छात्र छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने खुशी का इजहार कर मेधावियों का मुंह मीठा करा एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।सोमवार को सीबीएससी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया।घोषित परिणाम में कानपुर देहात जिले के छात्र छात्राओं ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने जनपद का नाम रोशन किया।वहीं परीक्षा परिणाम में कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील के पुखरायां कस्बा स्थित बीकेएसडी ग्लोबल स्कूल के छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल कर अपनी सफलता का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
हाईस्कूल की परीक्षा में छात्र कशिश सचान ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने जनपद व विद्यालय का नाम रोशन किया।वहीं हर्ष यादव ने 95,शांभवी ने 93, श्रष्टि यादव ने 93,आस्था सिंह ने 93,अलीमा कुरैशी ने 93,हिफजा हाशमी ने 92,कृति कटियार ने 91,अक्सा ने 91,सुमित कटियार ने 91,खुशी कटियार ने 91,संगम कुमार ने 91,आस्था सिंह ने 91,कशिश गौतम ने 90 तथा स्वाती यादव ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्र उन्नत यादव ने 91,इशिका राघव ने 90 तथा खुशी यादव ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी सफलता का परचम लहराया।इस अवसर पर विद्यालय में खुशी का माहौल रहा।
विद्यालय प्रबंधन ने सभी मेधावियों का मुंह मीठा करा एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया तथा भविष्य में उच्च शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर आसीन होने की कामना की।वहीं मेधावियों ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया तथा भविष्य में उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज सेवा की बात कही।इस मौके पर प्रधानाचार्य अजीत त्रिवेदी सहित शिक्षक,शिक्षकायें मौजूद रहे।
कानपुर देहात: भोगनीपुर पुलिस स्टेशन में 2015 में दर्ज एक मामले में, आरोपी निसार सिद्दीकी…
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर,…
कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
This website uses cookies.