G-4NBN9P2G16
कानपुर। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के बिल्हौर थाना पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये का चोरी किया गया इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है। इन चोरों ने बिल्हौर और शिवराजपुर थाना क्षेत्रों में कई चोरियों को अंजाम दिया था।
पुलिस को बिल्हौर में एक दुकान के ताले तोड़कर लाखों का माल चोरी होने की शिकायत मिली थी। इसके अलावा, शिवराजपुर में भी इसी तरह की चोरियों की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए, सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देशन में एक टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने ऑपरेशन ‘त्रिनेत्र’ के तहत मकनपुर तिराहे से लेकर सचेण्डी तक लगे 170 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज से एक बोलेरो पिकअप लोडर (UP 78 GT 3397) की पहचान हुई, जिसके आधार पर मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी सतीश सिंह और दीपक को उनके घर रामपुर भीमसेन से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे दिन में बोलेरो पिकअप से सामान लाने-ले जाने के बहाने घूमते थे और उन जगहों की रेकी करते थे, जहाँ चोरी की जा सकती थी। रात में, बिना मोबाइल फोन का इस्तेमाल किए, वे उन जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
पुलिस ने आरोपियों के घर से 36 बैटरियां, 12 इनवर्टर, 58 ट्यूबलाइट, 26 एलईडी बल्ब, 7 पंखे, 3 मिक्सर, 8 प्रेस, प्लाई बोर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त ने इस सफल खुलासे के लिए टीम को 20,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
कानपुर देहात पुलिस ने 'मिशन शक्ति 5.0' अभियान के जरिए महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा… Read More
कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने आज थाना मंगलपुर, चौकी झींझक… Read More
News 1 मिशन शक्ति 5.0 अभियान: कानपुर देहात में पुलिस ने दो अपहृत महिलाओं को… Read More
कानपुर: सीढ़ी चौकी के इंचार्ज शेर सिंह ने एक बार फिर अपनी ईमानदारी और नेकदिली… Read More
कानपुर देहात, रनिया: रनिया थाना क्षेत्र के चिराना गांव में बुधवार को एक युवक ने… Read More
भोगनीपुर, कानपुर देहात: भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी और पूर्व मंत्री प्रतिनिधि सुमित सचान… Read More
This website uses cookies.