नई दिल्ली, अमन यात्रा : इतिहास रचते हुए, सुरेखा यादव वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की पहली महिला लोको पायलट बन गईं। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल ट्विटर पर अपनी खबर साझा करते हुए कहा, वंदे भारत “नारी शक्ति द्वारा संचालित।” यादव अब मुंबई-पुणे-सोलापुर रूट पर वंदे भारत चलाते हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत 2019 में हुई थी।
ये भी पढ़े- सीडीओ सौम्या ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी रूट पर हरी झंडी दिखाई गई थी। पिछले फरवरी में भी, प्रधान मंत्री नरेंद्र ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) – सोलापुर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।