कानपुर देहात: जनपद के ग्राम पंचायत बलियापुर के बलियापुर डेरा में शनिवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष सरदार प्रमोद सिंह केशावत, जिला प्रमुख महासचिव जगदीश सिंह बंजारा, पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरिनाम सिंह बंजारा सहित कई पदाधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
बैठक में गांव के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश की विचारधारा से प्रेरित होकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान जिलाध्यक्ष सरदार प्रमोद सिंह केशावत ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से तत्काल संपर्क करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए हर संभव मदद की जाएगी और सभी सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने पार्टी के नेताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें नई उम्मीद मिली है। बैठक में ग्रामीणों ने गांव के विकास के लिए अपने सुझाव भी रखे।
इस कार्यक्रम में ब्लॉक उपाध्यक्ष हुकुम सिंह, ब्लॉक सचिव गुड्डू सिंह उर्फ शिवराम सिंह, जागेश्वर सिंह, भोंदू सिंह, बनवारी लाल, गोविंद सिंह, सोबरन सिंह, शिवरतन सिंह, मलखान सिंह, देवी सिंह, महेश सिंह, पुत्तन सिंह, आकाश सिंह, रहीश पाल, रज्जन, पंचम, लल्ली, राजेश, राजपाल, लल्लू, हाकिम, गोविंद, विपिन, रामरतन, डिप्टी, रतन सिंह, मलखान सिंह, पिंटू, विशम्बर और पूर्ण सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। इस बैठक ने ग्रामीणों के बीच पार्टी के प्रति विश्वास और जनसमर्थन को मजबूत किया।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में जिला प्रशासन ने जीएसटी चोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते…
सिकंदरा/कानपुर देहात : कानपुर देहात के सिकंदरा कस्बे में उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति की…
कानपुर देहात: कानपुर देहात के पुखरायां मेनरोड बस स्टॉप स्थित पाण्डेय जी के हाता में…
कानपुर देहात : पुखरायां नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत विद्यार्थी…
उरई,जालौन। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ व जिलाधिकारी जालौन के आदेशानुसार व…
कानपुर देहात : मदरसा अलजामिया तुल रजविया, अहरौलीशेख पुखरायां में रमजान के पवित्र महीने के…
This website uses cookies.