उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

सूने पड़े घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगदी सहित कीमती गहनें पार कर दिए

बरौर कस्बे में एक सूने पड़े घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगदी सहित कीमती गहनें पार कर दिए।घटना की जानकारी होने पर ग्रहस्वामियो में हड़कंप मच गया।थाना प्रभारी ने तहरीर मिलने पर जांचकर कार्यवाही की बात कही है।बरौर कस्बा निवासी स्वर्गीय रामलखन के पुत्र मनोज कुमार सैनी ने बताया कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ हमीरपुर में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात है।उनकी मां कैंसर रोग से पीड़ित हैं

अमन यात्रा ब्यूरो

पुखरायां।बरौर कस्बे में एक सूने पड़े घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगदी सहित कीमती गहनें पार कर दिए।घटना की जानकारी होने पर ग्रहस्वामियो में हड़कंप मच गया।थाना प्रभारी ने तहरीर मिलने पर जांचकर कार्यवाही की बात कही है।बरौर कस्बा निवासी स्वर्गीय रामलखन के पुत्र मनोज कुमार सैनी ने बताया कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ हमीरपुर में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात है।उनकी मां कैंसर रोग से पीड़ित हैं।जिनका कि ग्वालियर में उपचार चल रहा है।

6f36bf59 0e5b 45ad b900 eae418996ec8

जिसके चलते मां उनके साथ राठ हमीरपुर में रहती हैं।मंगलवार को जब मां व भांजी मूल निवास बरौर आए तो मेन गेट के अलावा दरबाजों के ताले टूटे पाए जाने पर वह अवाक रह गए।घर का सारा सामान बिखरा हुआ था तथा घर के छत में लगे जाल की चार पत्तियां टूटी हुई थीं।

15899642 84b8 4ac3 8070 31cd25e27488

अज्ञात चोरों ने सुने पड़े घर को निशाना बनाकर घर में रखे 70000 नगदी समेत कीमती गहनें पार कर दिए।घटना से ग्रहस्वामियो में हड़कंप मच गया।थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उन्हें अभी तक चोरी की घटना की तहरीर नहीं मिली है।तहरीर मिलने पर जांचकर कार्यवाही की जाएगी।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading