सूबे के निजी स्कूलों में आरटीई के तहत नए सत्र में प्रवेश का लक्ष्य दोगुना
प्रदेश के निजी स्कूलों में निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा (आरटीई) के तहत नए सत्र में प्रवेश का लक्ष्य दोगुना कर दिया गया है। सरकार ने निजी स्कूलों का पिछला बकाया शुल्क पूरा देने के साथ ही नए सत्र के लिए 255 करोड़ का प्रावधान किया है।
- दो लाख प्रवेश का रखा गया लक्ष्य
लखनऊ/कानपुर देहात। प्रदेश के निजी स्कूलों में निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा (आरटीई) के तहत नए सत्र में प्रवेश का लक्ष्य दोगुना कर दिया गया है। सरकार ने निजी स्कूलों का पिछला बकाया शुल्क पूरा देने के साथ ही नए सत्र के लिए 255 करोड़ का प्रावधान किया है।
पिछले सत्र में बेसिक शिक्षा विभाग ने दुर्बल आय वर्ग के 1 लाख 437 बच्चों का प्रवेश कराया था। इस बार दो लाख बच्चों के प्रवेश का लक्ष्य रखा गया है। विभाग ने पिछले साल 48315 मैप्ड विद्यालयों की अपेक्षा इस साल 56724 स्कूलों का रजिस्ट्रेशन किया है। इसमें प्रवेश आवंटन क्षमता 5.35 लाख है।
विभाग इस बार प्रवेश प्रक्रिया भी चार चरण में करा रहा है। पहले चरण में एक लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो गए हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 फरवरी तक चलेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.