विकास,सक्सेना: औरैया – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शिक्षकों के मूल्यांकन एवं जानने-समझने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने हेतु दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम सेंट फ्रांसिस एकेडमी, औरैया में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सीबीएसई द्वारा नियुक्त प्रशिक्षण विशेषज्ञ श्रीमती अपर्णा अवस्थी एवं श्रीमती सिल्की एस. भगत ने शिक्षकों को नवीन शिक्षण तकनीकों एवं मूल्यांकन पद्धतियों की विस्तृत जानकारी दी। दोनों प्रशिक्षकों ने संवादात्मक सत्रों के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया तथा अपने व्यावहारिक अनुभव साझा कर उन्हें और अधिक प्रभावी ढंग से कक्षा संचालन के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। इसके साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर एंटोनी चाको, प्रधानाचार्या सिस्टर अनीता मैरी, पीआरओ/सेक्रेटरी गौरव कुमार पोरवाल, लाइब्रेरियन सुरेश, सीबीएसई स्कूल कोऑर्डिनेटर जोमोन, स्टाफ सेक्रेटरी शोबिन तथा प्रेमलता सिन्हा ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों के लिए ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी रहा, जिससे भविष्य में शिक्षण कार्य और भी प्रभावशाली एवं परिणामकारी होगा।