सेल्हूपुर कांड में शानदार पैरवी करने वाले शासकीय अधिवक्ता प्रदीप पांडे प्रथम को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
जिला न्यायालय का सबसे पुराना सत्र वाद जिसका निर्णय विगत माह को 44 वर्ष बाद आया जिस पर 4 लोगों की हत्या के मामले में माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ रवि यादव जी ने पांच अभियुक्तों को आजीवन कारावास व 29-29 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था उक्त सत्र वाद में शासकीय अधिवक्ता प्रदीप पांडे प्रथम ने अभूतपूर्व पैरवी करके निर्मम हत्या के मुल्जिमो को कारागार पहुंचाकर अभियोजन का व शासन का नाम ऊंचा किया था

अमन यात्रा , कानपुर देहात। जिला न्यायालय का सबसे पुराना सत्र वाद जिसका निर्णय विगत माह को 44 वर्ष बाद आया जिस पर 4 लोगों की हत्या के मामले में माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ रवि यादव जी ने पांच अभियुक्तों को आजीवन कारावास व 29-29 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था उक्त सत्र वाद में शासकीय अधिवक्ता प्रदीप पांडे प्रथम ने अभूतपूर्व पैरवी करके निर्मम हत्या के मुल्जिमो को कारागार पहुंचाकर अभियोजन का व शासन का नाम ऊंचा किया था.
ये भी पढ़े- प्राइमरी के शिक्षकों के लिए चुनाव आयोग से आई राहत वाली खबर
श्री प्रदीप पाण्डेय के इस प्रयास को जिले के पुलिस अधीक्षक श्री मूर्ति जी ने व जिलाधिकारी नेहा जैन व अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुप्ता तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बहुत सराहा था आज पुलिस लाइन में जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शासकीय अधिवक्ता प्रदीप पांडे प्रथम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक श्री मूर्ति ने कहा इतने पुराने सत्र वाद में निर्णय करा कर प्रदीप पांडे ने अभूतपूर्व योगदान किया है तथा वह प्रशस्ति पत्र के हकदार हैं.
ये भी पढ़े-14 अप्रैल बाबा साहब अंबेडकर के जन्मोत्सव पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश , देखें आदेश
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने कहां प्रदीप पांडे की विद्वता से पूरा जिला परिचित है तथा यह अपने कार्य में जी- जान लगाकर मेहनत करते हैं तथा अभियोजन वादों की जबरदस्त पैरवी करते हैं इनके विधि के अपार ज्ञान का लाभ अभियोजन कार्यों में हम सभी को मिलता रहता है उक्त कार्यक्रम में जिले के समस्त थानों के थाना प्रभारी सारे सर्किल के क्षेत्राधिकारी व एल आई यू समेत अनेक विभागों के प्रभारी मौजूद थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.