सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक कमलेश्वर मिश्रा को पुलिसकर्मियों ने दी भावभीनी विदाई
थाना शिवली में बुधवार को आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक कमलेश्वर मिश्रा को पुलिसकर्मियों ने भावभीनी विदाई दी।इस दौरान उनके कार्यशैली की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
पुखरायां। थाना शिवली में बुधवार को आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक कमलेश्वर मिश्रा को पुलिसकर्मियों ने भावभीनी विदाई दी।इस दौरान उनके कार्यशैली की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
बुधवार को शिवली थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया।जिसमें पुलिसकर्मियों तथा क्षेत्रवासियों ने सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक मृदुभाषी,सुशील,बहुमुखी प्रतिभा के धनी कमलेश्वर मिश्रा को फूलमाला पहनाकर भावभीनी विदाई दी।थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने अंगवस्त्र भेंटकर उन्हें सम्मानित किया।
थाना प्रभारी ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।इनके द्वारा किए गए कार्यों को हम सभी भूल नहीं पाएंगे।सेवानिवृत्त होने के बाद भी यदि उन्हें जब भी हमारी आवश्यकता होगी,तो उनकी हरसंभव मदद की जायेगी।उपनिरीक्षक कमलेश्वर मिश्रा ने कहा कि सफलता के लिए व्यक्ति को अनुशासन में रहना बहुत जरूरी है।अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव सजग रहें।सुख व दुख दोनो एक दूसरे के पूरक हैं।संकट की घड़ी में अपना धैर्य बनाए रखें और विवेकपूर्ण निर्णय लें।सच्चा सिपाही वही है जो अपने फर्ज के प्रति पूरी तरह से ईमानदार हो।इस मौके पर क्षेत्रवासी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.