ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मलासा विकासखंड सभागार में बुधवार को सेवानिवृत ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र सचान को अंगवस्त्र व रामचरितमानस भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई।
शैलेंद्र सचान मूल रूप से भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के कैलई गांव के निवासी हैं।वह विकासखंड में 29 नवंबर 1999 को ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हुए थे।विकासखंड में उनका करीब 24 वर्ष का सराहनीय कार्यकाल रहा।कार्यकाल समाप्त होने पर बुधवार को विकासखंड में पूरे सम्मान के साथ उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान,खंड विकास अधिकारी संजू सिंह,एडीओ पंचायत आदित्य कुमार शुक्ला,एडीओ आईएसबी अमित पांडेय समेत सहकर्मियों ने उन्हें अंगवस्त्र,रामचरितमानस व स्मृति चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी।
सेवानिवृत्त हुए शैलेंद्र सचान ने कहा कि यह एक भावुक पल है।मेरे पास कुछ कहने के लिए शब्द ही नहीं है।यहां के लोगों के साथ कार्य करने का अनुभव,प्यार व जो स्नेह मिला,जीवन में कभी भुलाया नही जायेगा।आज सेवानिवृत का गम जरूर है लेकिन यहां के लोगों की याद को संजोना बड़ा मुश्किल काम है।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान,खंड विकास अधिकारी संजू सिंह,एडीओ आईएसबी अमित पांडेय ने भी ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र सचान के कार्यकाल की सराहना करते हुए सेवानिवृत्त पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर पंचायत सचिव दीक्षा सचान,मो जावेद,रवि शुक्ला,दीपक यादव,धीरू यादव,मनोज सचान,टी ए अरविंद कुमार,शंभू सिंह आदि मौजूद रहे।
पुखरायां: कस्बे में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना कुमारी के पुत्र अमित कुमार आदित्य का…
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली के पुखरायां कस्बे में शनिवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर भाई…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की…
पुखरायां। भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी…
कानपुर देहात। अकबरपुर स्थित संविलयन विद्यालय बिगाही में आयोजित नारी शिक्षा चौपाल में पुलिस अधीक्षक…
कानपुर देहातl मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील…
This website uses cookies.