सेवानिवृत पर विदाई समारोह में भाव विह्वल हुई शिक्षिका
सरवनखेड़ा विकासखंड में गत दिवस सेवानिवृत्त शिक्षिका प्रभावती कुशवाहा के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय गुजराईं के समस्त स्टाफ और स्थानीय समुदाय के लोगों ने भाग लिया।

राजेश कटियार , कानपुर देहात। सरवनखेड़ा विकासखंड में गत दिवस सेवानिवृत्त शिक्षिका प्रभावती कुशवाहा के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय गुजराईं के समस्त स्टाफ और स्थानीय समुदाय के लोगों ने भाग लिया। समारोह में शिक्षिका को फूल माला, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर शिक्षकों एवं ग्रामवासियों ने सम्मानित किया।
इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सपना मित्तल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में मेरी साथी मैम का 13 वर्षों तक सराहनीय योगदान रहा है। विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुई हैं पर सेवा के दायित्वों से नहीं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी। शिक्षक चंद्र भूषण ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षिका के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
उन्होंने शिक्षिका के व्यक्तित्व और कर्तव्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें समाज का सच्चा पथप्रदर्शक बताया। सेवानिवृत्त शिक्षिका प्रभावती ने अपने अनुभव और संदेशों को साझा किया। एसआरजी संत कुमार दीक्षित ने कहा शिक्षिका ने अपने जीवन में शिक्षा की बेहतरीन अलख जगाई है। उन्होंने दूरदर्शिता और शिक्षा के प्रति समर्पण से जो बच्चों को ज्ञान का प्रकाश दिया है वह अविस्मरणीय है। उन्होंने कभी भेदभाव नहीं किया और हर बच्चे को अपनेपन का एहसास दिलाया है, उनकी सख्ती के साथ-साथ स्नेह भरी शैली ने बच्चों में अनुशासन और आत्मविश्वास पैदा किया है। सेवानिवृत्त शिक्षिका प्रभावती कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल के शिक्षकों एवं बच्चों ने जो मुझे सम्मान दिया वह भुलाने लायक नही है। स्कूल के सभी बच्चे कभी भी उनकी बात से इंकार नही करते थे। अपने बीते काल की बातें बताते हुए वह भाव विह्वल हो गईं।
इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला, जिला महामंत्री सनील सचान, एसआरजी संत कुमार दीक्षित, जूनियर शिक्षक संघ सरवनखेड़ा से धर्मेंद्र सिंह चौहान, राष्ट्रीय शैक्षिक संघ से देवेन्द्र सिंह, मंत्री अतुल शुक्ला, शिक्षक संकुल बृजेन्द्र गौतम, हंसराज, श्रीनारायण, दीप्ती कुशवाहा, सुनील गुप्ता, चन्द्र भूषण एवं शिक्षिका प्रियंका प्रजापति, रजनी गौतम, सरिता कटियार, विद्यालय स्टाफ में सपना मित्तल, चन्द्र भूषण ज्योतिबा मौर्या, सुरजन लाल, अक्षय त्रिवेदी, नरेश कुमार, दीपिका अवस्थी, बाबूजी दीक्षित, बृजकुमार त्रिवेदी, राजेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र, हरिप्रसाद, रामेश्वर, छन्नू , हन्नू, गणेश, ननखऊ आदि लोग उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.