कानपुर
फायर अलार्म बजते ही रुक गई नई दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस, यात्रियों में मची अफरा तफरी
नई दिल्ली से चलकर शताब्दी एक्सप्रेस लखनऊ जा रही थी मक्खनपुर के पास शार्ट सर्किट से कोच में धुंआ भर गया और फायर अलार्म बज उठा। इससे बेचैन हुए यात्रियों को ट्रेन स्टॉफ ने समझाकर उनकी चिंता को दूर किया।
