सेवारत शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु जारी हुआ वार्षिक कैलेण्डर

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिलेगा। साथ ही शिक्षक अब अधिक समय तक विद्यालयों में पढ़ा सकेंगे। इसके लिए शिक्षक प्रशिक्षण कैलेंडर जारी कर दिया गया है। शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से हुई इस पहल के बाद अब शिक्षक प्रत्येक वर्ष में सिर्फ 10 ही प्रशिक्षण में सम्मलित हो सकेंगे

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिलेगा। साथ ही शिक्षक अब अधिक समय तक विद्यालयों में पढ़ा सकेंगे। इसके लिए शिक्षक प्रशिक्षण कैलेंडर जारी कर दिया गया है। शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से हुई इस पहल के बाद अब शिक्षक प्रत्येक वर्ष में सिर्फ 10 ही प्रशिक्षण में सम्मलित हो सकेंगे। इसके लिए सभी बीएसए और डायट प्राचार्यों को आदेश जारी किए गए हैं। विभाग के मुताबिक शैक्षिक गतिविधियों के सफल संचालन के लिए शिक्षकों के बहुआयामी सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण की आवश्यकता है। शैक्षिक वर्ष 2024-25 में आयोजित किये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों का वार्षिक कैलेंडर तैयार किया गया है। इस कैलेंडर के लागू होने के बाद अब शिक्षकों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण महानिदेशक की नई गाइडलाइन के अनुसार देने होगें।

एडी बेसिक करेंगे तीन ब्लॉकों का निरीक्षण-
मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) की ओर से मंडल के प्रत्येक जनपद के कम से कम तीन विकासखंडों का निरीक्षण करना होगा। प्राचार्य, डायट एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जिले के सभी विकासखंडों में संचालित शिक्षक प्रशिक्षण का निरीक्षण करना होगा। राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से दिशा-निर्देश के क्रम में यदि प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षक अनुपस्थित मिलते हैं तो बीईओ की जिम्मेदारी होगी।

एक बैच में 50 शिक्षक होंगे शामिल-
प्रशिक्षण में एआरपी व सभी डायट मेंटर्स व नामित संदर्भदाता की ओर से प्रतिभाग किया जायेगा। प्रशिक्षण के प्रभावी संचालन के लिए प्राचार्य, डायट की ओर से भौतिक संसाधनों की कमी को दूर करना होगा। एक बैच में शिक्षकों की अधिकतम संख्या 50 रहेगी।
बार-बार एक ही शिक्षक नहीं बुला सकते-
नए कैलेंडर के मुताबिक एक वर्ष में एक शिक्षक को अधिकतम 10 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा साथ ही यह सुनिश्चित किया जायेगा कि बार-बार एक ही शिक्षक को प्रशिक्षण में नहीं बुलाया जाए। इसके साथ ही जो शिक्षक संबंधित विषय में जानकारी रखते होंगे उन्हें ही उस विषय के प्रशिक्षण में प्रतिभाग किए जाने की अनुमति दी जायेगी।

प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी-
विकासखंड व जिला स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण के अनुसार शैक्षिक तकनीको एवं गतिविधियों को कक्षा शिक्षण में लागू कराये जाने का उत्तरदायित्व प्रधानाध्यापक का होगा। प्रशिक्षण की ट्रैकिंग प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से की जायेगी। यदि प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक की ओर से छात्रों की गुणवत्ता का स्तर संतोषजनक नहीं है तो उक्त शिक्षक की जिम्मेदारी निर्धारित की जायेगी।
शिक्षण कार्य के बाद ही की जा सकेंगी ऑनलाइन गतिविधियां- ऑनलाइन शैक्षिक प्रशिक्षण एवं प्रशासनिक गतिविधियां विद्यालय के शिक्षण के बाद ही की जा सकेंगी। अकादमिक पाठ्यक्रम के अतिरिक्त शिक्षणेत्तर गतिविधियां यथा रैली, अलग-अलग प्रतियोगिताएं, खेल-कूद, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगी परीक्षाएं सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को ही होंगी। इसके साथ ही प्रशिक्षण का वीडियो बनाकर भी देना होगा।

Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

anas quraishi

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या,छः के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…

7 hours ago

तोड़फोड़ के जोड़ विषय पर नवाचार कार्यशाला

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…

9 hours ago

वार्षिक उत्सव व विदाई समारोह का हुआ आयोजन

राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…

9 hours ago

अमरौधा में दुर्गा विसर्जन यात्रा में बड़ा हादसा, जर्जर छज्जा गिरने से चार श्रद्धालु लहूलुहान

कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…

10 hours ago

पूनम दिवाकर का ‘नो अतिक्रमण’ एक्शन: जाम मुक्त होगा मुख्य मार्ग!

कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…

10 hours ago

डीएम आलोक सिंह का ‘ऑपरेशन राजस्व सुधार’: लंबित मामलों पर सीधी कार्रवाई, अवैध कब्जे निशाने पर

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…

11 hours ago

This website uses cookies.