सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया पौधारोपण
मलासा विकासखंड के अंतर्गत बरौर मंडल व डींघ में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर जिला सोशल मीडिया प्रभारी भाजयुमो तथा मंडल अध्यक्ष द्वारा अलग अलग किस्म के पेड़ पौधे रोपित किए गए।
पुखरायां,अमन यात्रा । मलासा विकासखंड के अंतर्गत बरौर मंडल व डींघ में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर जिला सोशल मीडिया प्रभारी भाजयुमो तथा मंडल अध्यक्ष द्वारा अलग अलग किस्म के पेड़ पौधे रोपित किए गए।शनिवार को विकासखंड के बरौर मंडल व डींग में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार किया गया वहीं इस अवसर पर बरौर कस्बावासियों एवं जिला सोशल मीडिया प्रभारी भाजयुमो सुमित कटियार तथा मंडल अध्यक्ष रवि मिश्रा द्वारा आम, आंवला,जामुन, इमली,अमरूद के करीब 50 पौधे रोपित किए गए.
ये भी पढ़े- भारतीय जनता पार्टी का जन्म देश की सेवा के लिए ही हुआ है : केशव प्रसाद मौर्य
वहीं इस अवसर पर जिला सोशल मीडिया प्रभारी भाजयुमो सुमित कटियार के द्वारा मौजूद लोगों को संबोधन भी किया गया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ब्रक्ष हमारे देश की धरोहर हैं प्रत्येक व्यक्ति को अवश्य ही वृक्ष लगाना चाहिए तथा हमें इन्हे अनावश्यक रूप से काटना नहीं चाहिए।इस मौके पर जिला सोशल मीडिया प्रभारी अनुसूचित मोर्चा मोनू चक, ए एम ओ मनोज श्रीवास्तव,पवन कुमार,बिरजू,सुरेश कुमार,कमलेश आदि लोग भी मौजूद रहे।